27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर की एक छात्र निष्कासित

देवघर: स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की मौजूदगी में देवघर में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. देवघर के 45 केंद्रों पर मैट्रिक के 17024 व 16 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट के 3559 परीक्षार्थी शामिल हुए. मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा से कुल 128 परीक्षार्थी […]

देवघर: स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की मौजूदगी में देवघर में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. देवघर के 45 केंद्रों पर मैट्रिक के 17024 व 16 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट के 3559 परीक्षार्थी शामिल हुए. मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा से कुल 128 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. द्वितीय पाली में आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में देवघर कॉलेज देवघर से एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया.

इससे पहले मैट्रिक की परीक्षा निर्धारित समय पर 9.45 बजे शुरू हुई. इधर, पहले दिन परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह से देवघर की ट्रैफिक व्यवस्था सुबह, दोपहर व शाम में अस्त-व्यस्त रही. हिंदी-ए और हिंदी-बी विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी पहले दिन समय से पूर्व अपने-अपने सेंटर पर पहुंच गये थे. अपना रोल नंबर ढूंढ़ने व परीक्षा हॉल में पहुंचने की उत्सुकता परीक्षार्थियों में देखी गयी. द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. कला संकाय में समाज शास्त्र व विज्ञान संकाय में भू-विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा के सफल संचालन में डीइओ शशि कुमार मिश्र व डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता भी जुटे हुए थे.

सेंटर के 500 गज की परिधि में लगी थी धारा 144
शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित कराने के लिए प्रत्येक सेंटर के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू थी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन का निर्देश अनुमंडलाधिकारी द्वारा दिया गया था.

पहचान के लिए लगाया था परिचय पत्र
परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों के अलावा परीक्षा डय़ूटी से जुड़े सभी कर्मचारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर फोटो पहचान युक्त परिचय पत्र पहचान के लिए लगाये हुए थे. सेंटर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा फोटो पहचान पत्रों की जांच भी की गयी.

नियंत्रण कक्ष नहीं था अपडेट
मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी देवघर के गोपनीय शाखा में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. लेकिन, नियंत्रण कक्ष में पहले दिन परीक्षा से संबंधित अद्यतन सूचना उपलब्ध नहीं थी. प्रभात खबर संवाददाता ने शाम पांच बज कर आठ मिनट पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06432232326 पर परीक्षा से संबंधित खैरियत जानना चाहा. फोन रिसीव करने वाले अपने को सहायक निदेशक बताया. उन्होंने कहा कि प्रथम पाली की परीक्षा से संबंधित खैरियत सिर्फ देवीपुर प्रखंड के एक स्कूल से प्राप्त हुआ है. शेष केंद्रों का अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है. जबकि दिन के एक बजे परीक्षा खत्म हो जाती है. इंटरमीडिएट परीक्षा का खैरियत प्रतिवेदन के बारे में जानकारी नहीं दे पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें