उनलोगों के अन्य संभावित ठिकानों का पता कर छापेमारी की गयी, किंतु कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी. जानकारी हो कि टेंटू तुरी को शनिवार रात करीब 9:30 बजे उसके घर पर ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस दौरान उसके एक साथी पुराना मीना बाजार पानी टंकी के समीप निवासी छोटू धपरा को भी चाकू मार कर घायल कर दिया गया था. घायल छोटू का बावनबीघा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया. मामले को लेकर छोटू के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 683/16 भादवि की धारा 302, 307, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
Advertisement
टेंटू तुरी हत्याकांड : सात दिन बाद भी सुराग नहीं
देवघर: टेंटू तुरी हत्याकांड के एक सप्ताह बीत गये, अब तक नगर पुलिस को आरोपितों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. आरोपितों के कई ठिकानों पर नगर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. बावजूद कोई सुराग नहीं मिल सका. पुलिस का कहना है कि कांड के सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. उनलोगों […]
देवघर: टेंटू तुरी हत्याकांड के एक सप्ताह बीत गये, अब तक नगर पुलिस को आरोपितों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. आरोपितों के कई ठिकानों पर नगर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. बावजूद कोई सुराग नहीं मिल सका. पुलिस का कहना है कि कांड के सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.
मामले में सनवेल बाजार हरिकिशुन साह लेन निवासी अंकित जोशी उर्फ गोलू सहित हरिकिशुन साह लेन निवासी अाशीष मिश्रा, पश्चिमी टोला निवासी राहुल कुमार उर्फ राहुल सिंह, कमलकोठी पुरनदाहा मुहल्ला निवासी बंटा यादव, जलसार रोड शौचालय गली निवासी सागर राउत को नामजद व पांच अज्ञात लोग आरोपित हैं. प्राथमिकी में जिक्र है कि सागर के कहने पर रात्रि करीब 9:30 बजे टेंटू ने अपने घर में रात को पार्टी आयोजित किया था. उक्त पार्टी में उसके अलावे सागर, पवन धपरा व झंडू तुरी को भी आमंत्रित किया था. पार्टी के दौरान टेंटू ने अंकित उर्फ गोलू को मोबाइल से कॉल कर गाली-गलौज दिया था. खाना खाने के बाद सभी गांजा पी रहे थे. इसी बीच पांच अज्ञात लोगों के साथ अंकित सहित आशीष, राहुल व बंटा टेंटू के घर पर पहुंचा और टेंटू को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वहीं छोटू घ्जख्मी कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement