इससे श्रावणी मेला में कांवरियों की कतार लगाने में सुविधा होगी. कहा कि क्यू कॉम्प्लेक्स व प्रसाद जैसी योजना से तीर्थयात्रियों को सुविधा मिलेगी. इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता एके साहा, पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े, राकेश रंजन बुलबुल, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, संजय राय आदि थे.
Advertisement
बढ़ायी जायेेगी कांवरियों की सुविधा : सांसद
देेवघर: कांवरियों की सुविधा के लिए कांवरिया रुट लाइन में पंडित बीएन झा पथ से हदहदिया पुुल तक नाला व सड़क का शिलान्यास सोमवार को सांसद निशिकांंत दुुबे ने किया. सांसद ने कहा कि करीब सात करोड़ की लागत से 700 मीटर लंबा नाला व पुल का निर्माण होगा. इसमें अंदर से नाला रहेगा व […]
देेवघर: कांवरियों की सुविधा के लिए कांवरिया रुट लाइन में पंडित बीएन झा पथ से हदहदिया पुुल तक नाला व सड़क का शिलान्यास सोमवार को सांसद निशिकांंत दुुबे ने किया. सांसद ने कहा कि करीब सात करोड़ की लागत से 700 मीटर लंबा नाला व पुल का निर्माण होगा. इसमें अंदर से नाला रहेगा व उपर से सड़क रहेगी. श्रावणी मेला से पहले ही काम पूरा हो जायेगा.
सड़काें का किया शिलान्यास : प्रधानमंंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विशेष प्रमंडल से देवघर प्रखंड में सियाटांड़ से कोकहराजोरी 4.30 किलो मीटर सड़क,पथरघटा से चकाई सीमा तक तीन किलो मीटर सड़क, मोहनपुर प्रखंड में रामपुर से महतवाईनडीह 3.5 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास भैरवाटांड़ गांव के पास सांसद श्री दुबे ने किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement