बीड़ी श्रमिकों के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, इसके लिए सबसे पहले नि:शुल्क निबंधन कराकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. डीसी ने कहा कि आने वाले समय में कैशलेस ट्रांजेक्शन सभी के लिए जरूरत बन जायेगी. कैशलेस ट्रांजेक्शन से कर चोरी व भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी.
Advertisement
बीड़ी मजदूर का जिला स्तरीय सम्मेलन, डीसी ने कहा सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ
देवघर: सूचना भवन के सभागार में बीड़ी श्रमिक सम्मेलन का उदघाटन डीसी अरवा राजकमल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान डीसी ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक औपचारिकता नहीं है, सरकार की सारी योजनाएं व जानकारी बीड़ी मजदूरों तक पहुंचाना इसका उद्देश्य है. बीड़ी श्रमिकों के लिए सरकार के द्वारा कई तरह […]
देवघर: सूचना भवन के सभागार में बीड़ी श्रमिक सम्मेलन का उदघाटन डीसी अरवा राजकमल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान डीसी ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक औपचारिकता नहीं है, सरकार की सारी योजनाएं व जानकारी बीड़ी मजदूरों तक पहुंचाना इसका उद्देश्य है.
दुर्घटना मेें मृत्यु पर एक लाख तक मुुआवजा : एलडीएम डील राम ने सभी बीड़ी श्रमिकों को मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार बीमा योजना के बारे में जानकारी दी, इसके तहत निबंधन के लिए आधार संख्या व मोबाईल नंबर उपलब्ध कराना होता है और 18–59 वर्ष के कर्मकारों के लिए यह योजना है. योजना के तहत अनुदान में यदि दुघर्टना के दौरान मृत्यु हो तो 1 लाख रूपये, सामान्य मृत्यु पर 30 हजार व आंशिक अपंगता पर 37 हजार रूपये अथवा पूर्ण अपंगता होने पर 75 हजार रूपये देने का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement