देवघर: साउथ बासपास रोड पुरनदाहा में पुल निर्माण कार्य में देरी होने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा रही है. इधर सकरुलर रोड निर्माणाधीन होने के कारण भी उस रोड से बड़े वाहनों का प्रवेश बाधित है. शहर के दो प्रमुख बायपास रोड बंद होने से रात में बड़े वाहन टावर चौक होकर गुजर रही है.
ट्रक व यात्री बसों को भी टावर चौक होकर गुजरना पड़ रहा है. कई बड़ी वाहनें तो दिन में भी नो इंट्री जोन में घुस रही है. जबकि प्रशासन ने बड़े वाहनों का वैकल्पिक मार्ग कुंडा, ठाढ़ीदुलमपुर होते हुए कोरियासा व सत्संग रोड बनाया है. मगर यह सड़क भी कई जगह कच्ची है, बड़े वाहनों को भारी फजीहत होती है. खैर इन सबों का कारण कछुए की चल में चल रही पुरनदाहा पुल निर्माण बना हुआ है.
पुल की ढलाई तो कर ली गयी, मगर अप्रोच रोड तैयार नहीं होने से यह मार्ग बिल्कुल बंद है. अगर यह मार्ग चालू हो जाये तो देवघर का एक बायपास रोड पूर्ण तरीके से चालू हो जायेगा.