Advertisement
देर रात पकड़े गये गिट्टी लदे 15 ट्रक
अभियान से मचा हडकंप, गाड़ी छोड़ भागने लगे चालक लगातार तीसरे दिन हुई कार्रवाई प्राथमिकी के लिए नगर थाना को दिया गया निर्देश देवघर : रविवार देर रात में सर्कुलर रोड पर सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण के नेतृत्व में फिर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस क्रम में रांगा मोड़ के समीप सर्कुलर रोड पर […]
अभियान से मचा हडकंप, गाड़ी छोड़ भागने लगे चालक
लगातार तीसरे दिन हुई कार्रवाई
प्राथमिकी के लिए नगर थाना को दिया गया निर्देश
देवघर : रविवार देर रात में सर्कुलर रोड पर सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण के नेतृत्व में फिर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस क्रम में रांगा मोड़ के समीप सर्कुलर रोड पर गिट्टी लोड 15 ट्रकों को जब्त किया गया. जब्त ट्रकों में 14 को पुलिस द्वारा देवघर कॉलेज परिसर में रखा गया है. बाकी एक ट्रक को रांगा मोड़ के समीप छोड़कर ही चालक फरार हो गया.
उक्त स्थल पर पीसीआर पुलिस व बीटा पुलिस का पहरा लगवा दिया गया है. डीएसपी के अनुसार सूचना मिली थी कि बिना चालान के ट्रकों पर ओवरलोड गट्टिी दुमका की तरफ से देवघर होकर बिहार ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर चेकिंग लगाया गया. पुलिस को देखकर चालक गाड़ी छोड़ भागने लगे. मौके पर किसी ट्रक पर लोड गिट्टी का चालान नहीं प्रस्तुत किया गया. 15 ट्रकों को जब्त कर कार्रवाई का नर्दिेश नगर थाना को दिया गया है. जानकारी हो की डीएसपी के इस नर्दिेश से हडकंप मच गया. सर्कुलर रोड पर जहां-तहां गाड़ी छोड़ कर चालक भागने लगे. उक्त स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.
इसके पूर्व मंगलवार रात को चेकिंग अभियान में 18 गिट्टी लोड ट्रक पकड़े गये थे, जिसकी प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज है. उक्त जब्त ट्रकों में से तीन गुरुवार रात को पुलिस कस्टडी से भाग गया. शुक्रवार देर रात में भी सीसीआर डीएसपी द्वारा 13 ओवरलोड गिट्टी ट्रक पकड़े गये थे. इनमें से चार को 15-15 हजार की फाइन वसूली कर छोड़ा गया था, जबकि नौ ट्रकों के चालकों सहित मालिकों के विरुद्ध नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement