13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरडीडीइ के आदेश को नहीं मान रहे डीइओ-डीएसइ !

देवघर: क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दुमका के आदेश का जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर अनुपालन नहीं कर रहे हैं. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक द्वारा प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक में 23 दिसंबर 13 को प्रशासनिक, एक जगह पर सेवा का सात वर्ष से अधिक एवं आवेदन के आधार पर तबादला से संबंधित […]

देवघर: क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दुमका के आदेश का जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर अनुपालन नहीं कर रहे हैं. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक द्वारा प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक में 23 दिसंबर 13 को प्रशासनिक, एक जगह पर सेवा का सात वर्ष से अधिक एवं आवेदन के आधार पर तबादला से संबंधित अधिसूचना जारी किया था.

जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर को 20 जनवरी 14 तक कर्मचारियों को विरमित करने का निर्देश दिया था. लेकिन, करीब एक माह बीतने के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में अधिकांश कर्मचारी जमे हुए हैं.

हालांकि कुछ कर्मचारी विरमित किये गये, साथ ही कुछ दूसरे जिले के कर्मचारियों ने देवघर में योगदान किया भी है. लेकिन, विभाग के वरीय अधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करना. विभागीय कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यालय के लिपिकों के तबादला को स्टे कराने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को पत्र भेजा है. लेकिन, अबतक कोई लिखित जवाब नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें