27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2015 तक चालू हो जायेगा पुनासी जलाशय योजना

देवघर: जल संसाधन विभाग की प्रमंडलीय बैठक मुख्य अभियंता सुरेश पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुनासी समेत प्रमंडल के विभिन्न सिंचाई परियोजना के कार्यो की समीक्षा की गयी. मुख्य अभियंता ने बैठक में पुनासी जलाशय योजना की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान पुनासी डैम, स्पील-वे, अरदन डैम व कैनाल के कार्यो के प्रगति […]

देवघर: जल संसाधन विभाग की प्रमंडलीय बैठक मुख्य अभियंता सुरेश पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुनासी समेत प्रमंडल के विभिन्न सिंचाई परियोजना के कार्यो की समीक्षा की गयी.

मुख्य अभियंता ने बैठक में पुनासी जलाशय योजना की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान पुनासी डैम, स्पील-वे, अरदन डैम व कैनाल के कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि पुनासी डैम का 70 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है. स्पील-वे का 35 फीसदी व मुख्य कैनाल का 30 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष ब्रांच कैनाल व वितरण कैनाल का जल्द डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. मुख्य अभियंता ने बताया कि 2015 तक पुनासी जलाशय परियोजना को चालू कर दिया जायेगा. सभी कार्यो को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

पुनर्वास पर होगा तेजी से काम
मुख्य अभियंता श्री पासवान ने बताया कि पुनासी परियोजना के विस्थापितों को पुनर्वास कराने के लिए तेजी से काम होगा. इसके लिए पुनर्वास पदाधिकारी को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. विस्थापित गांव बासाकोला के विस्थापित प्रतिनिधियों को सारे दस्तावेज के साथ गुरुवार को कार्यालय बुलाया गया है.

जबकि आस्ता गांव में जिन विस्थापितों का घर अथवा जमीन डूब क्षेत्र में रहेगा, उन सबों को पुनर्वास नीति 2012 के तहत मुआवजा मिलेगा. विभाग इसके लिए कटिबद्ध है. इस अवसर पर देवघर एसी मोतीलाल पिंगुआ, गोड्डा एसी जेए माल्तो व मुख्य अभियंता सचिव नंदकिशोर आदि थे.

बैठक में निर्णय लिया गया कि गोड्डा जिले के महगामा स्थित त्रिवेणी बियर के कैनाल का पक्कीकरण होगा. इसके लिए 18 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेजा जायेगा. मुख्य अभियंता ने सप्ताह भर के अंदर प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्देश गोड्डा एसी को दिया. जबकि हरना बियर के कैनाल को दुरुस्त करने के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया. जसीडीह स्थित दरुआ बियर व डहुआ जोर के कैनाल का भी प्राक्कलन बनाने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें