नगर थाना को दिये शिकायत में कुंदन ने जिक्र किया है कि एक सब्जी विक्रेता के साथ बैद्यनाथधाम स्टेशन रेलवे होलीडे होम के समीप निवासी एक युवक से झंझट हुई. इसके बाद वह चला गया, फिर वह कुछ ही पल में करीब आधे दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और सब्जी विक्रेता पर जानलेवा हमला कर दिया.
घटना में सब्जी विक्रेता जख्मी हो गया. उसी बीचबचाव में कुंदन व शिव पर भी आरोपितों ने तलवार व रड से हमला कर दिया. पुलिस को दिये शिकायत में जिक्र है कि मामले का मुख्य आरोपित काफी दबंग है और पूर्व से भी वह कई आपराधिक मामलों में आरोपित रहा है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.