इसके लिए एक्सपर्ट के रूप में शरद गोडसे, उर्मिला परचुरे, शुभांगी पारकर, अच्युत सापरे एवं सुरेश एरोंकार होंगे. प्रायोगिक कक्षा का आयोजन आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर के अलावा आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर, प्लस टू विद्यालय मोहनपुरहाट, प्लस टू विद्यालय सारवां, राय बहादुर जगदीश प्रसाद सिंह प्लस टू विद्यालय बभनगामा, श्रीमती अनारकली प्लस टू विद्यालय पालोजोरी, एमएलजी हाइस्कूल मधुपुर, अंची देवी बालिका प्लस टू विद्यालय मधुपुर, रानी मंदाकिनी प्लस टू विद्यालय करौं एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मोहनपुर में होगा.
Advertisement
11 हाइस्कूलों में 15 से शुरू होगी विशेष प्रायोगिक कक्षाएं
देवघर : देवघर के आठ प्लस टू स्कूल सहित कुल 11 उच्च विद्यालयों में 15 से 25 नवंबर तक विशेष प्रायोगिक कक्षाएं संचालित होंगी. प्रायोगिक कक्षा की शुरुआत आरमित्रा प्लस टू स्कूल से होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूणे के एक स्वयंसेवी संस्थान द्वारा विशेष प्रायोगिक कक्षाएं संचालित की जायेगी. […]
देवघर : देवघर के आठ प्लस टू स्कूल सहित कुल 11 उच्च विद्यालयों में 15 से 25 नवंबर तक विशेष प्रायोगिक कक्षाएं संचालित होंगी. प्रायोगिक कक्षा की शुरुआत आरमित्रा प्लस टू स्कूल से होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूणे के एक स्वयंसेवी संस्थान द्वारा विशेष प्रायोगिक कक्षाएं संचालित की जायेगी.
इसके लिए एक्सपर्ट के रूप में शरद गोडसे, उर्मिला परचुरे, शुभांगी पारकर, अच्युत सापरे एवं सुरेश एरोंकार होंगे. प्रायोगिक कक्षा का आयोजन आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर के अलावा आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर, प्लस टू विद्यालय मोहनपुरहाट, प्लस टू विद्यालय सारवां, राय बहादुर जगदीश प्रसाद सिंह प्लस टू विद्यालय बभनगामा, श्रीमती अनारकली प्लस टू विद्यालय पालोजोरी, एमएलजी हाइस्कूल मधुपुर, अंची देवी बालिका प्लस टू विद्यालय मधुपुर, रानी मंदाकिनी प्लस टू विद्यालय करौं एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मोहनपुर में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement