देवघर: विद्युत अंचल देवघर के सभी सब डिवीजन में मंगलवार को एरिया बोर्ड के निर्देशानुसार कुल 98 उपभोक्ताओं के यहां रेड किया. रेड में 39 उपभोक्ताओं को गलत तरीके से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा.
विभागीय टीम ने चिह्न्ति लोगों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता राम जन्म यादव ने बताया कि चिह्न्ति लोगों पर 1.97 लाख का फाइन किया गया है. जबकि पूर्व का बकाया 3.44 लाख है. उन्होंने कहा कि छापेमारी टीम में सहायक विद्युत अभियंता सहित संबंधित सब डिवीजन के कनीय अभियंता शामिल थे.
देवघर सब डिवीजन में 14 पकड़ाये : छापेमारी टीम ने बिजली चोरी के आरोप में सर्वाधिक 14 उपभोक्ताओं को देवघर सब डिवीजन में पकड़ा. वहीं मधुपुर सब डिवीजन में नौ उपभोक्ता तथा जसीडीह व सारठ सब डिवीजन में आठ-आठ उपभोक्ताओं को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा गया.