संताल परगना में एनएच की सुविधा नहीं रहने पर सभी बैंकों में दो हजार व 500 रुपये की नोट पहुंचने में कुछ देरी की संभावना है. ऐसी परिस्थिति में लोगों को धैर्य रखना होगा. गुरुवार से बैंक व पोस्ट ऑफिस में चार हजार रुपये तक के नोट बदले जा सकते हैं.
Advertisement
प्रशासन ने की धैर्य रखने की अपील
देवघर: एक हजार व 500 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने डीसी व एसपी कोे विधि-व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि प्राप्त निर्देशानुसार गुरुवार से सभी बैंकों में पुुलिस व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जायेगी ताकि […]
देवघर: एक हजार व 500 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने डीसी व एसपी कोे विधि-व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि प्राप्त निर्देशानुसार गुरुवार से सभी बैंकों में पुुलिस व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जायेगी ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी न हो.
जमा करने की कोई सीमा नहीं है. सरकार ने 30 दिसंबर तक समय निर्धारित किया है, इसलिए लोग एक दिन में ही आनन-फानन में नोट बदलने व जमा करने की जल्दबाजी न करें. 50 दिनों के अंतराल में धैर्यपूर्वक नोट बदलने व जमा करने की प्रक्रिया अपनायें. इस सप्ताह शनिवार के अलावा रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक अधिकांश बैंकों में दो लाख नकद कारोबार की सीमा रहती है. ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में थोड़ी देर भी लग सकती है, इसलिए सभी ग्राहकों से अपील है कि जरुरतमंदों को पहले नोट बदलने व जमा करने का मौका दें. कम ही लोग एक दिन में बैंक पहुंचे ताकि अफरातफरी की स्थिति नहीं हो पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement