27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिछेगा अंडरग्राउंड पावर केबुल

-झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया पूरी, मंदिर के आसपास देवघरः झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड ने बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबुल बिछाने की स्वीकृति देने के साथ-साथ ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. बाबा मंदिर के आसपास का इलाका शिवगंगा, मानसरोवर, जलसार, आजाद चौक, शिक्षा सभा […]

-झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया पूरी, मंदिर के आसपास

देवघरः झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड ने बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबुल बिछाने की स्वीकृति देने के साथ-साथ ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. बाबा मंदिर के आसपास का इलाका शिवगंगा, मानसरोवर, जलसार, आजाद चौक, शिक्षा सभा चौक तक 250 वर्ग किलोमीटर अंडर ग्राउंड पावर केबुल बिछाने पर 39.02 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. एजेंसी द्वारा जल्द ही काम शुरू किया जायेगा. काम पूर्ण होने पर बाबा मंदिर के आसपास के इलाके में जगह-जगह बिजली का पोल, बिजली का ओवर हेड व झूलती तारें बीते दिनों की बात हो जायेगी.

इससे पहले तीर्थ नगरी देवघर का सौंदर्यीकरण एवं तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए देवघर विद्युत अंचल द्वारा अंडर ग्राउंड केबुल बिछाने के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों की आबादी काफी घनी है. यहां आवासीय भवन के साथ-साथ होटलों, धर्मशाला एवं दुकानों की संख्या उम्मीद से ज्यादा है. वर्तमान समय में क्षेत्र में दो हजार से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं.

जगह-जगह लगेगा केबुल प्वाइंट बॉक्स : बाबा मंदिर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बिजली का कनेक्शन देने के लिए जगह-जगह केबुल प्वाइंट बॉक्स लगाया जायेगा.

बिजली की चोरी पर भी काफी हद तक अंकुश लगेगा. वहीं केबुल प्वाइंट बॉक्स के जरिये उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन दिया जायेगा.

40 एमएम स्क्वायर एक्सएलपी केबुल लगेगा

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंडर ग्राउंड केबुल वायरिंग की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए 40 एमएम स्क्वायर एक्सएलपी केबुल लगाया जायेगा. साथ ही आधुनिक एवं बेहतर क्वालिटी का उपकरण इस्तेमाल किया जायेगा. जिससे आनेवाले वक्त में उपभोक्ताओं के साथ-साथ विभाग को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें