Advertisement
”गांव के विकास से ही विकसित होगा देश”
जसीडीह. देवघर प्रखंड के सरसा पंचायत स्थित दर्दमारा गांव में आयोजित ग्राम सभा में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भी भाग लिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लए योजनाओं का चयन खुद करें. गांव का विकास होगा तभी देश विकसित होगा. कहा कि सरकार ग्राम सभा के जरिये अंतिम व्यक्ति तक विकास करना […]
जसीडीह. देवघर प्रखंड के सरसा पंचायत स्थित दर्दमारा गांव में आयोजित ग्राम सभा में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भी भाग लिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लए योजनाओं का चयन खुद करें. गांव का विकास होगा तभी देश विकसित होगा. कहा कि सरकार ग्राम सभा के जरिये अंतिम व्यक्ति तक विकास करना चाहती है.
कहा कि पहले योजना राजधानियों में बनती थी अब गांव में ग्राम सभा कर ग्रामीण अपनी योजनाओं खुद बना रहे हैं.इसमें ग्रामीण और पंचायत जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम होगी. कहा कि ग्रामीण अपनी समस्या की प्राथमिकता के आधार पर योजना का चयन करें. स्वच्छता अभियान के तहत राज्य के सभी इलाके को स्वच्छ बनाना है. इसमें सभी ग्रामीणों की भागीदारी अहम है. ग्रामसभा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधान मंत्री आवास समेत अन्य याजनाओं का हक वैसे लोगों को दिया जो जो योग्य हो. साथ ही जिसे आम सभा में पारित होगा इस अवसर पर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर सीईओ संजय सिंह बीडीओ रजनीश कुमार, प्रमुख गोपाल दास मुखिया विरेंद्र देव समेत सैकडों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement