देवघर: देवघर के नये डीसी अमित कुमार सोमवार को योगदान करेंगे. वे रविवार को देवघर पहुंच रहे हैं. झारखंड कैडर के 2010 बैच के आइएएस अधिकारी अमित ने प्रभात खबर से बातचीत में देवघर जैसे जिले में सेवा का मौका मिलने पर प्रसन्नता जतायी.
उन्होंने कहा कि डीसी के रूप में उनकी पहली पोस्टींग बाबा नगरी है. जाहिर है चुनौतियां भी अधिक होगी. इसलिए उन्हें ज्यादा मेहनत करनी होगी. अभी लोकसभा चुनाव कराना और उसके बाद श्रवणी मेले का सफल संचालन करना पहली चुनौती होगी. देवघर में जो विकास कार्य चल रहे हैं, जो कल्याणकारी योजनाएं चल रही है. उसका लाभ जल्द लोगों को मिले, इसके लिए वे एक्सट्रा एफर्ट लगायेंगे.
टीम वर्क से जिले का विकास करेंगे. टीम में अधिकारी और कर्मचारी तो होंगे ही क्षेत्र की जनता के परामर्श को भी प्राथमिकता देंगे. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जिस परंपरा के साथ मंदिर की व्यवस्था चल रही है. उसे बकरार रखेंगे.सबों को साथ लेकर जिले के विकास में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे.