बैग में एक लाख रुपये थे. कुंदन पहले छिनतई की शिकायत लेकर मोहनपुर थाना पहुंचे, लेकिन पीसीआर वैन की पुलिस ने जब घटनास्थल की छानबीन की तो पता चला कि घटनास्थल दुमका जिला अंतर्गत तालझारी थाना में है. कुंदन मामले की शिकायत करने तालझारी रवाना हो गये. लेकिन तालझारी में भी केस दर्ज नहीं हुआ.
तालझारी थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ठाकुर का कहना है कि घटना स्थल का जायजा तालझारी पुलिस ने लिया है, घटनास्थल मोहनपुर थाना अंतर्गत मलघाघर गांव है. जबकि मोहनपुर थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर आरके सिन्हा ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को पीसीआर वैन की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया था, घटना स्थल दुमका जिला के अधीन तालझारी थाना अंतर्गत आता है. देर रात तक दो थानों के बीच मामला फंसा हुआ है, समाचार लिखे जाने तक दोनों थाने में कहीं भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.