27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंदरुनी सफाई व्यवस्था के लिए टीम ने किया निरीक्षण

देवघर. हर साल श्रावणी मेले के दौरान रात में मंदिर परिसर की सफाई के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती है और शिवगंगा से पाइप के जरिये परिसर को पानी से धोया जाता है. इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से विभाग को काफी पैसे देने होते हैं. इसलिए मंदिर प्रशासन ने अब परिसर को […]

देवघर. हर साल श्रावणी मेले के दौरान रात में मंदिर परिसर की सफाई के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती है और शिवगंगा से पाइप के जरिये परिसर को पानी से धोया जाता है. इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से विभाग को काफी पैसे देने होते हैं. इसलिए मंदिर प्रशासन ने अब परिसर को धोने के लिये परमानेंट व्यवस्था करने का मन बनाया है.

इसके लिये रांची के भ्रिकूजी इंटर प्राइजेज कंपनी के विशेषज्ञ स्थानीय अग्निशमण विभाग के पदाधिकारी दिलीप शर्मा ने भगवान ओझा के नेतृत्व में पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत पदािधकारियों ने बताया की मंदिर के अासपास की संकीर्ण गलियों को देखते हुए मंदिर के सभी मुख्य द्वार पर प्वांइट लगा रहेगा ताकि अकस्मात अगलगी की घटना पर काबू पाया जा सके.

मालूम हो कि हाल में ही शिवगंगा गली में अगलगी में दुकान जल राख होने की वजह से लाखों की क्षति हुई थी. संकीर्ण गलियों में अगा पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के प्रवेश में भी काफी परेशानी होती है. एसे में मंदिर के गेट से पाइप को जोड़ कर घटना को टाला जा सकता है. सिस्टम को इस तरह से इंस्टॉल किया जायेगा जिससे की सीधे मंदिर परिसर से इसे आॅपरेट किया जा सकता है.
मंदिर में ही किसी जगह वाल्व फिट किया जायेगा. वाल्व खोलते ही मोटर चलने लगेगा व पानी तुरंत पाइप लाइन से सप्लाई होने लगेगा. इससे परिसर की सफाई भी होगी, साथ ही मंदिर के आसपास दुर्घटना होने पर बचाव कार्य आसानी से हो सकेगा. टीम निरीक्षण कर रांची लौट गयी है. टीम प्राक्क्लन व प्रस्ताव बना कर सरकार को सौंपेगी. प्रस्ताव पर श्राइन बोर्ड में निर्णय होने के बाद काम प्रारंभ होगा. सबकुछ ठीक रहा तो आगामी श्रावणी मेले में मंदिर परिसर की धुलाई की व्यवस्था आंतरिक स्तर पर स्थापित हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें