जानकारी के अनुसार सागर देवघर उपायुक्त के आवास पर सुरक्षा गार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त थे. छह अक्तूबर को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी थी. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने ब्रेन हैम्रेज की बात कहते हुए रांची रेफर कर दिया था. परिजनों ने आठ अक्तूबर को रांची रिम्स में भर्ती कराया. इलाज के दौरान 11 अक्तूबर की शाम करीब चार बजे उनका देहांत हो गया. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसे ढाई साल और एक साल की दो बेटी हैं. बताया कि उनके पति पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी थे.
खेल के दौरान उन्हें माथे में चोट लगी थी. मौके पर हेड क्वार्टर डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर प्रसाद, मेजर मनोज कुमार, सार्जेण्ट दीपक कुमार प्रसाद, अरुण कुमार, पुलिस मेंस एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश पासवान, उपाध्यक्ष पंकज प्रणव, कोषाध्यक्ष विजय यादव, सरकार मरांडी, समेत अन्य लोग उपस्थित थे.