वहीं बुक्स अॉफ अकाउंट और स्टॉक पंजी में अनियमितता का मामला भी पकड़ में आया है. देर रात तक टीम स्टॉक पंजी, क्रय-विक्रय पंजी, वित्तीय कागजात, लेन-देन संबंधी पंजी आदि खंगालती रही. स्टॉक का भी भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इनकम टैक्स को जानकारी मिली थी कि आय के अनुरूप भवानी फेरर्स ने टैक्स अदायगी नहीं की है.
इसलिए औचक सर्वे के लिए आयकर की टीम पहुंची. समाचार लिखे जाने तक आयकर सर्वे जारी था. अधिकारियों से पूछे जाने पर सिर्फ उन लोगों ने इतना ही कहा कि अभी जांच चल रही है. कितने की गड़बड़ी है, यह जांच पूरी होने के बाद ही बता पायेंगे. सर्वे टीम में आयकर अफसर मनोज पंडित, मिथिलेश सिंह, सुमन सहित कई अधिकारी शामिल हैं.