सभी शिक्षकों को मुख्य अतिथि प्रो रामनंदन सिंह के हाथों शॉल ओढ़ा कर व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. शाखा अध्यक्ष रूपा छावछरिया ने कहा कि शिक्षकों के शिक्षा पर बच्चों का भविष्य तय होता है. ऐसे शिक्षकों को सम्मानित कर खुद गौरवांन्वित महसूस कर रहे हैं. इनर व्हील क्लब पूरे देश में कार्यक्रम कर रही है. उन्होंने कहा कि क्लब ने 12 बच्चों के पूरे वर्ष की पढ़ाई का खर्च, जरुरतमंद छात्राओं को लैपटॉप, शिशु निकेतन स्कूल को हैप्पी स्कूल का दर्जा आदि दिलाया.
स्वागत भाषण अनिता गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन रेखा सिंहानियां ने दिया. इस अवसर पर सचिव सारिका साह, सरिता अग्रवाल, अर्चना भगत, रेखा सिंहानियां, सीमा मुंदड़ा, रश्मि झा, कुंजलता छावछरिया, किरण सर्राफ, रंजना मुंदड़ा, नीलिमा सिन्हा, अनिता गुप्ता, कंचन टिबड़ेवाल, रीता चौरसिया, डा मंजू बैंकर, सीता बथवाल,सुधा सिंहानियां, अपर्णा बाजंला, अनिता चौधरी, गुंजन प्रसाद, दीपिका सिंहानिया, प्रीति केसरी, संगीता मोदी, रेणु खेताब आदि मौजूद थीं.