13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ करोड़ लूट मामले में 25 लाख के जेवरात बरामद

देवघर :मोहनपुर थाना क्षेत्र के जियापानी गांव निवासी राजेश यादव की निशानदेही पर कर्नाटक पुलिस ने 25 लाख रुपये के जेवरात समेत एक लाख रुपया नगद बरामद कर लिया है. बरामद जेवरात में सोने के अलग-अलग जेवर में कीमती हीरे जड़े हुए हैं. कर्नाटक पुलिस ने बरामद जेवरात को विशेष दूत से बेंगलुरु भेज दिया […]

देवघर :मोहनपुर थाना क्षेत्र के जियापानी गांव निवासी राजेश यादव की निशानदेही पर कर्नाटक पुलिस ने 25 लाख रुपये के जेवरात समेत एक लाख रुपया नगद बरामद कर लिया है. बरामद जेवरात में सोने के अलग-अलग जेवर में कीमती हीरे जड़े हुए हैं. कर्नाटक पुलिस ने बरामद जेवरात को विशेष दूत से बेंगलुरु भेज दिया है. आरोपित राजेश ने बरामद जेवरात को अपने घर में छिपा कर रखा था. कर्नाटक पुलिस के एसआई शिव कुमार पी व मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने काफी नाटकीय ढंग से पूछताछ कर राजेश से सारे राज खुलवाये व जेवर बरामद किया.

ज्ञात हो कि कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में डॉ प्रतिभा जैन के घर से डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात व नगदी की लूट हुई थी. इस मामले में मोहनपुर के छह लोगों को आरोपित बनाया गया है.

कर्नाटक पुलिस टीम के एसआइ शिवकुमार पी के अनुसार, बेंगलुरु के जयनगर थाना क्षेत्र में डॉ प्रतिभा जैन के घर में कुल छह युवकों ने मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें राजेश यादव समेत जियापानी गांव के ही दिनेश तांती, उमेश यादव, शिवानंद यादव व सिमराकिता गांव के कुंदन कुमार व मनोज कुमार आरोपित बनाये गये हैं. इन छह युवकों ने मिलकर लूटपाट की. कुंदन व मनोज को घटना के दूसरे दिन ही कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरू शहर से गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मास्टर माइंड दिनेश तांती है.

दिनेश तांती ही डॉ प्रतिभा जैन के घर में रसोइया को काम दो वर्षों से कर रहा था. डाॅ प्रतिभा को छोड़ घर के सभी सदस्य जब यूएस घूमने चले गये ताे 10 सितंबर को दिनेश ने सभी छह युवकों के साथ मिलकर लूटपाट की योजना बनायी. 19 सितंबर को प्रतिभा जब अपने घर अकेली थी, तभी इन छह युवकों ने डॉ प्रतिभा को रस्सी से बांधकर लूटपाट काे अंजाम दिया.

दिनेश को यह पता था कि घर में जेवरात व रुपये कहां-कहां रखे हैं. दिनेश को उमेश यादव ने ही अपनी गारंटी पर काम में रखवाया था. उमेश पहले से ही डॉ प्रतिभा के दोस्त के घर रसोइया का काम करता था. पुलिस के अनुसार घटना का अंजाम दिये जाने के बाद एक घंटे के अंदर सभी छह युवकों ने आपस में जेवरात व रुपये बराबर-बराबर बांट लिये. इसमें सभी को 25-25 लाख का हिस्सा हुआ. बंटवारे के बाद सभी राजेश यादव, उमेश यादव, दिनेश तांती व शिवानंद यादव अलग-अलग जगह भाग निकले. जबकि कुंदन व मनोज जहां काम करते थे, वहीं पर थे व भागने की तैयारी में थे. इसी क्रम में पुलिस कुंदन व मनोज को हिरासत में लिया व पूछताछ के बाद इन दोनों के पास से जेवरात बरामद किया.

कर्नाटक पुलिस के अनुसार सभी छह युवक बेंगलुरू शहर में अलग-अलग जगहों पर रसोइया व ड्राइविंग का काम करता था. सभी का लाइफ स्टाइल हाइटेक था. सभी छह दोस्त डिस्को व पब तक मौज-मस्ती करने जाते थे. इन युवकों के पास महंगी मोबाइल थी व ट्विटर व फेसबुक यूज करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें