आठ दिन पूर्व थाना प्रभारी पहुंचे थे जांच में
Advertisement
हर्बल ट्रेनिंग के नाम पर बेरोजगारों से ठगी
आठ दिन पूर्व थाना प्रभारी पहुंचे थे जांच में बावनबीघा में अवस्थित संस्था कार्यालय में घंटों हुई थी जांच कागजात के साथ बुलाने के बाद भी थाना नहीं पहुंचे संस्था वाले देवघर : हर्बल ट्रेनिंग के नाम पर इन दिनों एक संस्था द्वारा सैकड़ों बेरोजगारों से ठगी किये जाने का मामला सामने आ रहा है. […]
बावनबीघा में अवस्थित संस्था कार्यालय में घंटों हुई थी जांच
कागजात के साथ बुलाने के बाद भी थाना नहीं पहुंचे संस्था वाले
देवघर : हर्बल ट्रेनिंग के नाम पर इन दिनों एक संस्था द्वारा सैकड़ों बेरोजगारों से ठगी किये जाने का मामला सामने आ रहा है. इस संबंध में लगातार पुलिस को शिकायतें भी मिल रही है. सूत्रों की मानें तो उक्त संस्था द्वारा बावनबीघा मुहल्ले में एक भवन के अंदर रोजाना सैकड़ों बेरोजगार युवकों को सुबह से शाम तक प्रशिक्षण दिया जाता है. सुबह छह बजे से ही संध्या पांच बजे तक वहां बेरोजगारों का आना-जाना लगा रहता है. मामले की शिकायत पाकर आठ दिन पूर्व वहां नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो भी जांच के लिए पहुंचे थे. घंटों वहां रह कर थाना प्रभारी ने जांच की था.
उक्त संस्था संचालक से उन्होंने कुछ बिंदुओं पर पूछताछ की थी तथा कागजात के साथ संस्था संचालक को थाना आने के लिए कहा गया था. बावजूद संस्था द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है. उधर, सूत्रों पर भरोसा करें तो बेरोजगार युवकों से उक्त ट्रेनिंग के नाम पर 10-10 हजार रुपये तक बतौर शुल्क भी लिया जाता है. हालांकि वहां ट्रेनिंग के लिए पहुंचने वाले युवक इस मसले पर चुप्पी साध जाते हैं. दबे-जुबान से कुछ युवक मामले में हामी भरते भी हैं.
इस प्रकार पूरा मामला पुलिस के लिए गहन जांच का विषय है. मामले में पूछे जाने पर नगर पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. हालांकि इतना जरुर कहा कि ऐसे कतिपय संस्थाओं द्वारा काम दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी की जाती है. इसलिए मामले की छानबीन की जा रही है. जांच प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement