अपराध . सहायक खनन पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी
Advertisement
पत्थर ले जा रहे 18 ट्रक जब्त
अपराध . सहायक खनन पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी सभी ट्रकों के मालिक व चालकों को बनाया गया आरोपी गिरफ्तार ट्रक चालकों को पुलिस ने पेश कराया कोर्ट में देवघर : खनन राजस्व की चोरी कर अवैध रूप से पत्थर खनिज परिवहन करते 18 ट्रकों को पुलिस व खनन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान में सत्संग-बरमसिया […]
सभी ट्रकों के मालिक
व चालकों को बनाया गया आरोपी
गिरफ्तार ट्रक चालकों को पुलिस ने पेश कराया कोर्ट में
देवघर : खनन राजस्व की चोरी कर अवैध रूप से पत्थर खनिज परिवहन करते 18 ट्रकों को पुलिस व खनन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान में सत्संग-बरमसिया बाइपास रोड से पकड़ा गया. इस संबंध में सहायक जिला खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक के प्रतिवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में उक्त सभी ट्रकों के मालिक सहित चालकों को आरोपित बनाया गया है. आरोपित ट्रक चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ट्रक चालकों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में नगर पुलिस ने पेश कराया. कोर्ट के आदेश पर उन्हें नगर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया
. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 475/16 भादवि की धारा 414, 34 एवं झारखंड माइंस मिनरल एक्ट 2004 की धारा 54 (1)(2) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. प्राथमिकी में जिक्र है कि सत्संग-बरमसिया बाइपास रोड पर पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त चेकिंग अभियान रात्रि 12 बजे से अहले सुबह पांच बजे तक लगायी गयी थी. जांच के क्रम में इन ट्रक चालकों द्वारा माइनिंग चालान नहीं दिखाया जा सका तो सभी को पकड़ कर थाना लाया गया.
इन ट्रकों के मालिक समेत चालकों को बनाया है आरोपित
प्राथमिकी में ट्रक नंबर जेएच 02 एन 2319 के मालिक व चालक बिहार अंतर्गत समस्तीपुर जिले के घाटो निवासी अमरेश कुमार सिंह, बीआर 06 जी 2844 के मालिक व चालक मुजफ्फरपुर जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गरहा निवासी शिव प्रसाद राय, बीआर 06 जीबी 9265 के मालिक व चालक मुजफ्फरपुर जिले के सरैया निवासी अमरेश कुमार यादव, बीआर 06 जी 5114 के मालिक व चालक मुजफ्फरपुर जिले के मरवा निवासी मुन्ना कुमार यादव, बीआर 06 जी 2204 के मालिक व चालक कांटी थाना क्षेत्र के गरसंडा निवासी चुन्नू राय, जेएच 12 बी 6725 के मालिक व चालक नवादा जिले के पौवरा निवासी संजीत कुमार यादव,
जेएच 02 एल 8837 के मालिक व चालक नवादा जिले के अटारी निवासी सुजीत कुमार, जेएच 02 एलके 6899 के मालिक व चालक नवादा जिले के पकड़ीबरामा निवासी सनोज यादव, एनपी 09 केडी 5066 के मालिक व चालक दरभंगा जिले के सरमारा निवासी रामबली सहनी, बीआर 01 जीबी 9941 के मालिक व चालक समस्तीपुर जिले के तेतारपुर निवासी सत्येंद्र कुमार, बीआर 53 ए 4497 के मालिक व चालक लखीसराय जिले के पचनारोड निवासी रामलखन साव, बीआर 52 जी 8002 के मालिक व चालक नवादा जिले के घेरमबाघ निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद, बीआर 52 जी 0971 के मालिक व चालक नालंदा जिले के मलामा निवासी पप्पू यादव,
जेएच 10 एस 8885 के मालिक व चालक नवादा जिले के वैधकुंडा निवासी सुनील कुमार यादव, बीआर 21 जी 6451 के मालिक व चालक जमुई जिले के पचमहुआ निवासी पप्पू कुमार यादव, जेएच 02 एएल 6187 के मालिक व चालक पकरीबारामा निवासी उदय प्रकाश यादव, जेएच 02 एके 0139 के मालिक व चालक पकड़ीबारावां निवासी छोटूलाल यादव और बीआर 27 सी 5009 के मालिक व चालक नवादा जिले के बड़ी तलाब निवासी राजेंद्र यादव को आरोपित बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement