मधुपुर: शहर सहित ग्रामीण इलाकों में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान व विद्यालयों में पूजा को लेकर भव्य पंडाल, तोरण द्वार आदि का निर्माण कराया गया है. पूजा समितियों द्वारा मां शारदा की प्रतिमा की स्थापना मंगलवार को की जायेगी. शहर के आर्य समाज मोड, नगर पलिका रोड, चांदमारी मुहल्ला, खलासी मुहल्ला, लालगढ़, कुंडू बंगला रोड आदि जगहों में कोचिंग सेंटर व शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है. आर्य समाज मोड के समक्ष भव्य पंडाल बनाया गया है.
पालोजोरी. विभिन्न शिक्षण संस्थानों व समितियों के द्वारा मंगलवार को विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना विधि-विधान से की जायेगी. सरस्वती पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं तथा प्रकाश सज्ज की व्यवस्था की गयी है. वहीं शाम में कई शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. अनारकली प्लस टू में इस वर्ष सरस्वती पूजा की जिम्मेदारी 1999 में यहां से पढ़ाई कर निकलने वाले विद्यार्थियों ने उठायी है़
चितरा. चितरा कोलियरी स्थित बाल विद्या मंदिर, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय चितरा, नयी कॉलोनी, पुरानी कॉलोनी समेत चितरा गांव में सरस्वती पूजा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. खासतौर पर बाल विद्या मंदिर व मध्य विद्यालय में एक पखवारा पहले से पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.
सोनारायठाढ़ी. सरस्वती पूजा को लेकर पूरा प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. स्कूल समेत चौक-चौराहों पर पूजा पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.