21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि घोटाला से भी जुड़े हैं भू-दान कार्यालय के कई दस्तावेज

देवघर: भू-दान कार्यालय में बार-बार चोरी की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. भू-दान कार्यालय से चोरी किये गये दस्तावेजों से किन्हें फायदा पहुंचेगा, यह सवालों के घेरे में है. भू-दान कार्यालय के कई दस्तावेज देवघर भूमि घोटाला से भी जुड़ा है. चूंकि भूमि घोटाला में शामिल कई भू-दानी जमीन भी पाये गये […]

देवघर: भू-दान कार्यालय में बार-बार चोरी की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. भू-दान कार्यालय से चोरी किये गये दस्तावेजों से किन्हें फायदा पहुंचेगा, यह सवालों के घेरे में है. भू-दान कार्यालय के कई दस्तावेज देवघर भूमि घोटाला से भी जुड़ा है. चूंकि भूमि घोटाला में शामिल कई भू-दानी जमीन भी पाये गये हैं, जिसका फरजी दस्तावेज तैयार की जमीन की रजिस्ट्री करा ली गयी थी.

देवघर भूमि घोटाला उजागर होने के बाद दस्तवेजों के सत्यापन के लिए सीबीआइ की टीम ने भू-दान कार्यालय में छापेमारी भी की थी. सीबीआइ को कई भू-दान कार्यालय से कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे थे. बताया जाता है कि 2003 से 2010 तक भू-दान कार्यालय से भू-दान के तहत जमीन आवंटन करने में कई तरह की गड़बड़ियां हुई है.

शहर में कई ऐसे लोगों को भू-दानी जमीन आवंटित कर दी गयी है, जिनके पास पर्याप्त जमीन है. पैरवी की बदोलत नियम विरुद्ध शहर के नामचीन लोगों ने जमीन भू-दान से प्राप्त किया है. अब भू-दान कार्यालय से अचानक दस्तावेजों का चोरी होना, जांच का विषय बन गया है कि चोरी गयी उन दस्तावेजों से किन-किन लोगों को लाभ पहुंचने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें