सारठ: सारठ थाना क्षेत्र के अलकुशा गांव में तालाब में डूबकर एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि गुरुवार को काजल देवी गांव के मंदिर के बगल स्थित तालाब में चार साल की बेटी के साथ नहाने गयी थी. तभी उसका पैर फिसल गया व गहरे पानी में चली गयी. घटना के बाद रोती हुई चार वर्षीय बेटी घर पहुंची व भाई को जानकारी दी.
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महिला का शव तालाब से निकाला गया. थाना प्रभारी एनडी राय भी गांव पहुंचे. मृतका का मायका मधुपुर थाना क्षेत्र के जमीन गांव मं है. 2007 में शादी अलकुशा गांव के मृत्युंजय झा के साथ हुई थी. मृतका के दो संतान हैं.