Advertisement
जिला परिषद सदस्य व तीन को मार कर घायल किया
बालू उत्खनन को लेकर देवीपुर में जमकर मारपीट देवघर/देवीपुर : अवैध बालू उत्खनन के लिए कई बार विवाद में आ चुके देवीपुर में रविवार को हिंसक झड़प का मामला सामने आया. घटना में जिला परिषद सदस्य मनोज राय सहित हुसैनाबद पंचायत के पूर्व मुखिया कन्हैया लाल झा व प्रमोद यादव को मारपीट कर घायल कर […]
बालू उत्खनन को लेकर देवीपुर में जमकर मारपीट
देवघर/देवीपुर : अवैध बालू उत्खनन के लिए कई बार विवाद में आ चुके देवीपुर में रविवार को हिंसक झड़प का मामला सामने आया. घटना में जिला परिषद सदस्य मनोज राय सहित हुसैनाबद पंचायत के पूर्व मुखिया कन्हैया लाल झा व प्रमोद यादव को मारपीट कर घायल कर दिया गया.
जिप सदस्य मनोज को हाथ में चोट लगी है. वहीं कन्हैया को पैर में व प्रमोद को चेहरा सहित हाथ में गंभीर चोट है. तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही मधुपुर विधायक सह सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार भी जिप सदस्य सहित घायलों का हाल जानने देवीपुर थाना पहुंचे.
इधर घटना को लेकर देवीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है, जिसमें बुढ़ैय घाट संवेदक संजीव कुमार सहित मनीष कुमार, मो बैरम, बबलू नारायण सिंह, राहुल यादव व गुड्डू यादव को आरोपित बनाया गया है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए देवीपुर पुलिस ने संजीव कुमार, मनीष कुमार, मो बैरम व बबलू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. (सात भी देखें) जसीडीह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि जिप सदस्य समेत पूर्व मुखिया व प्रमोद के साथ मारपीट हुई है. तीनों के शरीर में चोट है.
बेहतर इलाज के लिए उन लोगों को देवघर भेजा गया है. घटना को लेकर बुढ़ैय घाट के संवेदक व उनके लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. मामले में आरोपित मनीष समेत चार को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. बताया जाता है कि इस विवाद की पृष्ठभूमि बालू खनन को लेकर चल रही रंजिश का हाथ है. पहले भी बुढ़ई घाट के मुद्दे पर कई विवाद थाना तक पहुंचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement