17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक प्रेमचंद उर्फ फूल कुमार हत्याकांड. पुलिस को मिली सफलता आरोपित अच्युतानंद गिरफ्तार

देवघर: जसीडीह के कुंजीसार, रामचंद्रपुर में रहने वाले बिहार अंतर्गत लखीसराय के सहूर निवासी पाराटीचर प्रेमचंद उर्फ फूल कुमार हत्याकांड के आरोपित कुमार अच्यूतानंद उर्फ बबलू सिंह को कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बबलू की गिरफ्तारी के बाद कुंडा थाने की पुलिस ने रांची रेल थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह को सूचित कर दिया […]

देवघर: जसीडीह के कुंजीसार, रामचंद्रपुर में रहने वाले बिहार अंतर्गत लखीसराय के सहूर निवासी पाराटीचर प्रेमचंद उर्फ फूल कुमार हत्याकांड के आरोपित कुमार अच्यूतानंद उर्फ बबलू सिंह को कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बबलू की गिरफ्तारी के बाद कुंडा थाने की पुलिस ने रांची रेल थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह को सूचित कर दिया है.

सूचना मिलते ही रांची रेल थाने की टीम अच्यूतानंद उर्फ बबलू को लेने के लिये देवघर के लिये से चल चुकी है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर कुंडा थाने के एसआइ लारेंस हेरेंज व एएसआइ सूर्यजीत सिंह सशस्त्र बलों के साथ सखुआ जंगल के समीप मुहल्ले में छापेमारी करने पहुंचे. पुलिस को देख आरोपित की पत्नी ने पहले छिपाने का प्रयास किया. बावजूद काफी देर तक पुलिस की टीम वहीं इंतजार करती रही.

कुछ देर बाद जब अच्यूतानंद घर से निकला तो पुलिस ने दबोच लिया. इसके पूर्व 20 जनवरी को रांची रेल थाना प्रभारीअमोद नारायण सिंह आरोपित की खोज में पहुंचे थे. उस दिन छापेमारी में श्री सिंह को कुछ नहीं हाथ लग पाया था. बताते चलें कि रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-चार पर स्टेशन की सुरक्षा को धता बताते हुए तीन अपराधियों ने पारा टीचर प्रेमचंद उर्फ फूल कुमार (30) की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

प्रेमचंद दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन से 17 जनवरी को अहले सुबह 4.30 उतरा ही था कि उस पर हमलावरों ने फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गये थे. बताया जाता है कि पैसे के लेन-देन के विवाद में गोली मार कर फूल कुमार की हत्या की गयी थी. खुद फूल कुमार ने लखीसराय कोर्ट में 07 सितंबर 2013 को सूचना आवेदन देकर जान पर खतरा होने की आशंका जतायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें