इसके बाद दोनों को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस वापस लौट गयी. उक्त छापेमारी पश्चिम बंगाल पुलिस के साउथ आसनसोल थाना के एसआइ मानव घोष के नेतृत्व में की गयी. इन दोनों की तलाश में साउथ आसनसोल थाना की पुलिस ने झौसागढ़ी स्थित इंद्रलोक काॅम्प्लेक्स सहित जटाही मोड़ के समीप व संदिग्ध आरोपित तरुण गुप्ता के रांगा मोड़ स्थित आवास पर भी तलाशी ली थी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गये लड़का-लड़की साथ में नवम कक्षा में पढ़ते थे. साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र से दोनों साथ में फरार हुए थे. इसके बाद लड़की के परिजनों ने साउथ आसनसोल थाना कांड संख्या 354/16 भादवि की धारा 363, 366ए के तहत दर्ज कराया था. मामले में तरुण गुप्ता सहित लड़की को बहला-फुसला कर भगाने वाले लड़के को संदिग्ध आरोपित बनाया गया था. मोबाइल के करंट टावर लोकेशन के आधार पर ही साउथ आसनसोल थाना की पुलिस छापेमारी में यहां पहुंची थी. आरोपितों पर लड़की को अगवा कर भगाने का आरोप लगाया गया है.