मगर अब इस बात को लेकर डीएसए गंभीर नजर आ रहा है. इस संबंध में डीएसए के सचिव आशीष झा ने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शूटिंग रेंज का विधिवत उदघाटन किया जायेगा. इसके दो दिन बाद यानी एक सितंबर से क्लब मेंबरों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Advertisement
शूटिंग रेंज के लिए नहीं हो सका क्लब का गठन
देवघर: जिले में काफी जद्दोजहद के बाद शूटिंग रेंज का निर्माण हुआ. मगर अब तक इसके लिए शूटिंग क्लब का गठन नहीं हो सका है. हालांकि जिला प्रशासन के निर्देश पर एक माह पूर्व संवेदक ने जिला खेल प्राधिकरण को शूटिंग रेंज हैंडअोवर कर दिया है. लेकिन डीएसए की अोर से रेंज में शूटिंग की […]
देवघर: जिले में काफी जद्दोजहद के बाद शूटिंग रेंज का निर्माण हुआ. मगर अब तक इसके लिए शूटिंग क्लब का गठन नहीं हो सका है. हालांकि जिला प्रशासन के निर्देश पर एक माह पूर्व संवेदक ने जिला खेल प्राधिकरण को शूटिंग रेंज हैंडअोवर कर दिया है. लेकिन डीएसए की अोर से रेंज में शूटिंग की प्रक्रिया शुरू न होने से खेल प्रेमियों में असंतोष है.
500 रुपये होगा सालाना शुल्क
उन्होंने बताया कि शूटिंग रेंज के सदस्य बनने के लिए सभी सदस्यों को 500 रुपये सालाना रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा 300 रुपये मासिक शुल्क लिये जाने की योजना है. इसमें परिवर्तन संभव है. हालांकि इसको लेकर रूपरेखा तैयार किया जा रहा है. रेंज में प्रैक्टिस करने के दौरान प्रैक्टिस करने वाले सदस्य को प्रत्येक गोली पर होने वाले खर्च का भी भुगतान करना होगा.
उम्र सीमा की नहीं होगी बाध्यता
डीएसए सचिव ने बताया कि शूटिंग रेंज में शामिल होने वाले सदस्यों के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है. मगर खेल मापदंड के अनुसार तय उम्र से लेकर इच्छुक बुजुर्गों को भी इससे जोड़ने का प्रयास होगा. उल्लेखनीय है कि दिवंगत पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह देवघर में शूटिंग रेंज स्थापित करने को लेकर काफी प्रयासरत थे. उन्होंने अपने सासंद फंड से रेंज के लिए लाखों रूपये देवघर जिला प्रशासन को मुहैया कराये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement