देवघर: किसी को सफलता विरासत में मिलती है और किसी को स्ट्रगल कर. लेकिन, ईमानदारी से मेहनत करनेवालों को सफलता जरूर मिलती है. ऐसे ही यूथ स्पीरिट बिलासी स्थित शिवपुरी मुहल्ला निवासी बुद्धिनाथ ठाकुर हैं. जिन्होंने 14 साल की कड़ी मेहनत के बलबूते बिजनेस सेट अप किया. इस संबंध में बुद्धिनाथ ठाकुर बताते हैं कि साधारण परिवार से आते हैं.
मैट्रिक से स्नातक तक सरकारी स्कूल व कॉलेज से पढ़ाई की. माता-पिता ने कष्ट काट कर किसी तरह दिल्ली पढ़ाई के लिए भेजा. वर्ष 1995 में दिल्ली में प्राइवेट संस्थान से कंप्यूटर का कोर्स किया. उस समय कंप्यूटर बिल्कुल नया था, लेकिन दुर्भाग्यवश किसी कारण वश देवघर लौट कर आना पड़ा. उसके बाद घर पर ही एक दो साल बैठ गये. घर की स्थिति को देखते हुए एक प्राइवेट टाइल्स मार्बल की दुकान में कर्मचारी के रूप में काम करने लगे. कंप्यूटर का अच्छा नॉलेज होने के बाद एक कर्मचारी के रूप में काम करने में निराशा लग रहा था, लेकिन कहते हैं कोई काम छोटा नहीं होता.
पूरी ईमानदारी से काम किया. अपने मालिक का विश्वास जीता और उसी दुकान का कुछ दिन बाद मैनेजर बना गया. 14 साल कठिन मेहनत के बाद अपनी दुकान खोलने की सोची. टाइल्स मार्बल की अच्छी जानकारी हो गयी थी. उसके बाद अपना दुकान खोलने के लिए पैसे मैनेज किया. दुकान में भी दो साल तक कठिन मेहनत करना पड़ा. आज सफलतापूर्वक व्यवसाय कर रहे हैं.