सारठ बाजार: थाना क्षेत्र के दुंदवाडीह गांव निवासी एक महिला की सदेहास्पद मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. महिला का नाम गेनका देवी (23 वर्ष) पति सुरेश पंडित है. मौत को ससुराल पक्ष द्वारा जहां आत्महत्या कहा जा रहा है वहीं मायकेवाले इसे साजिश के तहत हत्या करार दे रहे हैं. मृतका गेनका के पिता जसीडीह थाना क्षेत्र के बंसवरिया गांव निवासी खूबलाल पंडित के लिखित बयान पर सारठ थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया व लाश को पोस्टमार्टम हेतु देवघर भेजा है.
खूबलाल ने अपने बयान में कहा है कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे समधी शिबू पंडित ने फोन कर बेटी के जहर खाकर आत्महत्या कर लेने की बात कही. 10 बजे के करीब जब हमलोग दुंदवाडीह पहुंचे तो बेटी खटिया में लेटी हुई थी और उस पर कपड़ा ढंका हुआ था. घटना की जानकारी सारठ थाना पुलिस को भी दिया. मृतक के पिता ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व बेटी की शादी हुई थी.
पहले मेरी बेटी ठीक-ठाक रह रही थी, फिर अचानक मेरा दामाद मांग करते हुए बेटी को प्रताड़ित करने लगा. हत्या का आरोप सास, ससुर और दामाद पर लगाया है. मृतका अपने पीछे दो छोटी-छोटी बच्ची को छोड़ गयी है. ग्रामीण बीरा पंडित, यमुना पंडित आदि ने बताया कि सोमवार की रात सास-बहू में किसी बात को लेकर बहस हुआ था. सारठ थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है.