7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक के सिर में फंसी टांगी

देेवघर: मोहनपुर थाना क्षेेत्र केे खुटाबांध गांव में बुधवार को देर शाम जमीन विवाद में धनरोपनी को लेकर नंदकिशोर दास के सिर पर टांगी से हमला कर दिया गया. इससे युवक के सिर पर टांगी फंस गयी. डॉक्टरों के अनुसार युवक के सिर पर एक से डेढ़ ईंच तक टांगी फंसा हुआ है. नंदकिशोर दास […]

देेवघर: मोहनपुर थाना क्षेेत्र केे खुटाबांध गांव में बुधवार को देर शाम जमीन विवाद में धनरोपनी को लेकर नंदकिशोर दास के सिर पर टांगी से हमला कर दिया गया. इससे युवक के सिर पर टांगी फंस गयी. डॉक्टरों के अनुसार युवक के सिर पर एक से डेढ़ ईंच तक टांगी फंसा हुआ है. नंदकिशोर दास के भाई नुनेश्वर दास ने बताया कि बुधवार को धनरोपनी के विवाद में खुटाबांध के ही रहने वाले शंभु दास ने नंदकिशोर को बुलाया व लखन दास व टेकलाल दास के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी.

आरोप है कि लखन दास ने टांगी से नंदकिशोर दास के सिर पर हमला कर दिया. इससे घटना स्थल पर ही नंदकिशोर बेेहोश होकर गिर पड़ा व तेजी से खून बहने लगा. उक्त लोगों ने टांगी निकालने का प्रयास किया, लेकिन सिर के काफी अंदर तक टांगी घुस जाने की वजह से हिला तक नहीं. आनन-फानन में नंदकिशोर को पहले मोहनुपर सीएचसी लाया गया, गंभीर स्थिति में सीएचसी से ऐंबुलेंस के जरियेे उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में ऑन ड्युटी चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने स्थिति काफी गंभीर देख युवक को रेेफर कर दिया.

युवक की स्थिति गंभीर
डाॅ अमित ने बताया कि हमला जोरदार हुआ है, टांगी निकालने के दौरान न्यूरो विशेषज्ञ की भी आवश्यकता होगी. जैसे ही टांगी निकलेगा तेजी से रक्त बहाव हो सकता है. इससे घायल की जान भी जा सकती है. ऐसी परिस्थिति में बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. सदर अस्पताल में न्यूरोे विशेषज्ञ नहीं रहने के कारण शहर के ही एक निजी अस्पताल में नंदकिशोर कोे भरती कराया गया. देर रात तक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें