7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों का स्थायीकरण शीघ्र

देवघर: गणतंत्र दिवस के मौके पर केकेएन स्टेडियम देवघर में आयोजित राजकीय समारोह में सूबे के पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने झंडोत्ताेलन कर तिरंगे को सलामी दी. झंडोत्ताेलन के पहले मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. समारोह में मंत्री ने नि:शक्त खिलाड़ी अनम हैदर के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया. अपने […]

देवघर: गणतंत्र दिवस के मौके पर केकेएन स्टेडियम देवघर में आयोजित राजकीय समारोह में सूबे के पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने झंडोत्ताेलन कर तिरंगे को सलामी दी. झंडोत्ताेलन के पहले मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया.

समारोह में मंत्री ने नि:शक्त खिलाड़ी अनम हैदर के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया. अपने उद्बोधन में मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां एवं विकास कार्यो की प्रगति को गिनाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार राज्य के विकास के लिए लगन के साथ काम कर रही है. शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने नियुक्ति की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है. पारा शिक्षकों की मांगों को मानते हुए नियमावली बनायी जा रही है.

शीघ्र ही पारा शिक्षकों का स्थायीकरण होगा. सभी पंचायतों में बेहतर पीसीसी सड़क निर्माण के लिए सरकार 10-10 लाख रुपये दे रही है. 65 वर्ष के सभी बुजुर्गो को वृद्धा पेंशन देने जा रही है. वर्तमान पेंशन में दो सौ रुपये की बढ़ोतरी भी की गयी है. सरकार ने आमलोगों को 10 रुपये में धोती व साड़ी देने का फैसला किया है.

इसलिए आप सभी मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, नगर निगम के वार्ड सदस्य से अनुरोध करता हूं कि सरकार के कार्यो में पूर्ण सहयोग करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी रखें. यदि किसी कार्यो में कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो तत्काल उपायुक्त से शिकायत करें. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव, उपायुक्त राहुल पुरवार, डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, स्वतंत्रता सेनानी सहित काफी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें