देवघर : ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. योजना के तहत मजदूरों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ योजना का लाभ भी दिलाना है.
लेकिन, देवघर में योजना के लाभ से मजदूरों के बच्चे वंचित हैं. राज्य मानवाधिकार आयोग ने ईंट-भट्ठे पर कार्यरत मजदूरों के बच्चों से संबंधित रिपोर्ट मांगी थी. विभागीय निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. लेकिन, लगातार निर्देश के बाद भी जिलास्तर पर मजदूरों के बच्चों का रिपोर्ट फाइनल नहीं किया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अविलंब रिपोर्ट मांगी है.