देवघर: दो-तीन सालों में बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाएं बढ़ेंगी. मंदिर प्रशासन यह कोशिश कर रहा है मंदिर आनेवाले तमाम श्रद्धालुओं को एक ही छत के नीचे सारी जरूरत की सुविधाएं मुहैया हो. इसलिए बोर्ड ने निर्णय लिया है कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास स्थित पाठक धर्मशाला को तोड़ कर उसकी जगह चार मंजिला सुविधा केंद्र का निर्माण करवाया जायेगा.
बोर्ड ने इस भवन निर्माण का जिम्मा रूरल डेवलपमेंट स्पेशल डिवीजन देवघर को जिम्मा सौंपा है. इसके लिए इ-टेंडर भी निकल चुका है. तकरीबन 5.12 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बहुउद्देश्यीय भवन में यूरिनल, हॉल, सूचना केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, बैंक, रेलवे आरक्षण केंद्र, एटीएम, जरूरत की सामग्री की दुकानें, ठहरने की व्यवस्था, प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी. टेंडर एलाटमेंट के बाद दो साल के अंदर सुविधा केंद्र बनकर तैयार हो जायेगा.
इस भवन के निर्माण में खर्च होने वाली राशि(5 करोड़ 11 लाख 90 हजार रुपये) प्रबंधन बोर्ड देगा. पाठक धर्मशाला की जमीन पर बनने वाले इस भवन को वर्तमान मंदिर प्रशासनिक भवन से जोड़ दिया जायेगा.