होल्डिंग प्वाइंट, रूट लाइनिंग व सुलभ जलार्पण की सुविधा पर विशेष नजर
देवघर : श्रावणी मेला शुरू होने में अब महज छह दिन ही शेष बचे हैं. जिला प्रशासन का हर महकमा मेले की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है. कई विभागों की तैयारी अब फाइनल स्टेज में है. झारखंड-बिहार की सीमा दुम्मा से लेकर बाबा मंदिर तक पूरे मेला क्षेत्र में कांवरियों की सुविधा के लिए पुख्ता तैयारी की जा रही है. होल्डिंग प्वाइंट, रूट लाइनिंग, सुलभ जलार्पण की सुविधा पर विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत करने पर काम चल रहा है. देवघर जिला प्रशासन कांवरियों को बेहतर सुविधा देने के लिए इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कांवरियों को कतार में लगने के लिए प्रशासन ने रूट चार्ट भी बनाया है. इसके लिए हर जगह मार्गदर्शिका बोर्ड लगाया जा रहा है.
झारखंड प्रवेश करते ही कांवरियों को फुल प्रूफ सुरक्षा
सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस बार देवघर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. झारखंड प्रवेश करते ही देवघर में कांवरियों को फुल प्रूफ सुरक्षा मिलेगी. इसके लिए देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी ने अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को जोन में बांट कर तैनाती की है. सुरक्षा के ख्याल से 14 अतिरिक्त पुलिस ओपी जो दुम्मा से लेकर बाबाधाम तक मेला क्षेत्र में कार्यरत रहेंगे, वहीं ट्रैफिक से निबटने के लिए छह अतिरिक्त थाने बनाये गये हैं. इसके अलावा सूचना तकनीक को मजबूत किया गया है. वायरलेस सिस्टम, वॉकी-टॉकी के अलावा व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए क्राइम और मेले की भीड़ पर नियंत्रण रखा जायेगा. आपात स्थिति से निबटने के लिए एनडीआरएफ, डॉग स्कवायड, बम निरोधी दस्ता आदि देवघर में तैनात किये गये हैं.
140 इंद्र वर्षा का इंतजाम
कांवरिया पथ पर दुम्मा से लेकर खिजुरिया तक 140 इंद्र वर्षा का इंतजाम पीएचइडी की ओर से लगाया गया है. यदि कांवर यात्रा के दौरान तपती धूप और गरमी रही तो कांवरियों को राहत मिलेगी. इसके अलावा कई जगहों पर वरुण भूमि की भी व्यवस्था की गयी है. जिससे कांवरियों के पैरों पर पानी गिरेगा और उन्हें चलने में परेशानी नहीं होगी.
पहली बार देवघर में आइसीयू की व्यवस्था
देवघर में पिछले बार की घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल में पहली बार आइसीयू की व्यवस्था की है. जिसमें अत्याधुनिक यंत्र रहेंगे. किसी भी इमरजेंसी निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की बेहतर तैयारी है. दवाओं की खरीद व्यापक पैमाने पर की गयी है. एंबुलेंस की पर्याप्त संख्या रहेगी. साथ ही डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ काफी संख्या में लगाये जा रहे हैं.
ऐसा होगा क्यू सिस्टम
इस बार क्यू सिस्टम को ट्रैफिक से दूर हटाकर सिंघवा मोड़ की तरफ मोड़ा गया है. कतार में लगने के लिए श्रद्धालु शिवगंगा- मानसिंघी- जलसार पार्क मोड़- हददिया पुल- सरकार भवन- परमेश्वर दयाल रोड मोड़- सर्कुलर रोड- डीडीसी आवास होते हुए सिंघवा वाटर फिल्टर प्लांट पहुंचेंगे तथा वहां से कतारबद्ध होंगे. जलार्पण के लिए श्रद्धालु सिंघवा वाटर फिल्टर प्लांट से चलकर सिंघवा मोड़- नन्दन पहाड़ मोड़- नन्दन पहाड़ सर्किल- बरमसिया चौक- बीएड कॉलेज- तिवारी चौक- नेहरू पार्क-फुट ओवरब्रीज होते हुए बाबा मंदिर पहुंचेंगे.
कहां-कहां होगा होल्डिंग प्वाइंट व कितने कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था
शिवभक्त मंडल दुम्मा : 1500
सोमनाथ भवन के पीछे : 5000
सरासनी : 4000
नंदन पहाड़ : 5000
बीएड कॉलेज : 3500
जलसार : 1000
नेहरू पार्क : 4000
कहां-कहां होंगे अस्थायी थाने
दुम्मा, बारा, नवाडीह, सरासनी, बीएन झा रोड टर्निंग, शिवगंगा, मानसिंघी, बीएन झा रोड टर्निंग, तिवारी चौक, बीएड कॉलेज बरमसिया, नंदन पहाड़, कालीबाड़ी टर्निंग, पीडी रोड
श्रावणी मेला में अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
श्रावणी मेला 2016 के मद्देनजर आसनसोल डिवीजन द्वारा कांवरियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान बैद्यनाथधाम व जसीडीह में कांवरियों की अतिरिक्त भीड़ हो जाती है. इससे निबटने के लिए 20 जुलाई से 19 अगस्त 2016 तक तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेगी.
03511/03512 आसनसोल-पटना (द्विसाप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन 23 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार व रविवार को आसनसोल से 13:25 बजे खुलेगी और उसी दिन 20.35 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रत्येक रविवार व सोमवार को 01:50 बजे पटना से खुलेगी और उसी दिन 09.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
03561/03562 आसनसोल-पटना (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन : प्रत्येक शुक्रवार को 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगी. यह ट्रेन आसनसोल से 13:25 बजे खुलेगी और उसी दिन 20.35 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार 22 जुलाई से 19 अगस्त तक 23:55 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 06.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
03575/03576 आसनसोल-पटना(साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 25 जुलाई से 15 अगस्त तक आसनसोल से 13.25 बजे खुलेगी और उसी दिन 20.35 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 25 जुलाई से 15 अगस्त तक 23:55 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
रविवार को चलने वाली स्पेशल ट्रेन : 13236/13235 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस श्रावणी मेला के दौरान रविवार को भी 24 जुलाई से 14 अगस्त तक नये नंबर के साथ 03236/03235 विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी. इस ट्रेन का समय व ठहराव पूर्व के अनुसार रहेगा.
वहीं 13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मेला के दौरान रविवार को 24 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष ट्रेन के रुप इसी नंबर के साथ चलेगी. इस ट्रेन का समय और ठहराव यथावत रहेगा.
मेमू स्पेशल ट्रेन : एक जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन (सोमवार, मंगलवार व बुधवार) आसनसोल-जसीडीह के बीच चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन का नंबर 03557/03558 मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं जसीडीह-बैद्यनाथधाम के बीच जसीडीह मेमू स्पेशल चार जोड़ी ट्रेन चलायी जायेगी.
मेला के दौरान ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव : मेला के दौरान राजधानी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस व पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी ट्रेनों का जसीडीह स्टेशन पर अस्थायी तौर पर सभी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की अतिरिक्त चार मिनट की बढ़ोतरी की जाएगी.
सुलतानगंज स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव : सुलतानगंज स्टेशन में 12253/12254 यशवंतपुर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 14003/14004 मालदा टाउन- नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, 15619/15620 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस, 13423/13424 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस व 13429-13430 मालदा-आनन्द विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था की जायेगी.
ट्रेनों का किया गया विस्तार : श्रावणी मेला के दौरान 53616 गया-जमालपुर पैसेंजर, 53480 किऊल-जमालपुर पैसेंजर और 73426 किऊल-जमालपुर मेमू पैसेंजर को सुलतानगंज तक विस्तार किया जायेगा.