देवघर: सदर अस्पताल परिसर में तैयार होने से पहले ही आनन-फानन में रविवार को आइसीयू का उदघाटन कर दिया गया. लेकिन सच यह है कि अब भी आइसीयू के फंक्शनल होने में करीब सात दिनों से अधिक का वक्त लग सकता है. स्पष्ट तौर पर अस्पताल प्रबंधन या सिविल सर्जन यह बता पाने को तैयार नहीं हैं कि कब से मरीजों को आइसीयू की सेवा मिलेगी. सूत्रों के अनुसार अब तक आइसीयू के लिए जरूरी बेड व उपकरण भी नहीं पहुंचे हैं.
सिर्फ कक्ष ही तैयार हुआ है. पूछने पर सिविल सर्जन डॉ एससी झा बताते हैं कि अभी सांसद निशिकांत दुबे ने आइसीयू कक्ष का उदघाटन किया है. जब आइसीयू बन कर पूरी तरह तैयार हो जायेगा, तब पुन: उदघाटन किया जायेगा. पूछे जाने पर सीएस ने बताया कि आइसीयू लगाने वाली सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी ने कहा है कि चार-पांच दिनों में आइसीयू चालू करा दिया जायेगा.