देवघर: अब देवघर में भी मेट्रो की तर्ज पर आपकी नींद एफएम रेडियो की आवाज ‘गुड मॉर्निग देवघर’ से खुलेगी. ऑटो रिक्शा हो या चाय-पान की दुकान हर जगह फिल्मी गीत नये अंदाज में सुने जायेंगे. यूं कहें कि फिल्मी गीतों को सुनने का नजरिया ही बदलने वाला है. हिरणा स्थित दूरदर्शन रिले केंद्र में 100 वाट एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन सोमवार को सांसद निशिकांत दूबे ने किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा : देवघर में जल्द तीन एफएम स्टेशनों की शुरुआत होगी. साथ ही आकाशवाणी का स्टूडियो खुलेगा. इसके लिए चार एकड़ जमीन दिलायी जायेगी.
उन्होंने कहा : देवघर में प्रतिवर्ष करीब चार करोड़ भक्त व सैलानी देवघर पहुंचते हैं. उनके लिए एफएम मनोरंजन का काम करेगा.
यहां स्टूडियो खुलने से स्थानीय कलाकारों को लाभ मिलेगा. उन्होंने आकाशवाणी के पदाधिकारियों से अपील की कि वे समस्याओं के निदान के लिए पहल करें. स्टूडियो खोलने के लिए डीसी से मिलकर जमीन दिलाने के लिए पहल करेंगे तथा जल्द ही सूचना व प्रसारण मंत्री से मिल कर बातों को रखेंगे. सांसद ने अपनी पत्नी के साथ रिले केंद्र के स्वीच रूम में लगी मशीनों का भी जायजा लिया. इस समारोह में मंत्री सुरेश पासवान को भी पहुंचना था, लेकिन वे समारोह में शामिल नहीं हो सके.
उदघाटन के अवसर पर आकाशवाणी के पूर्वी क्षेत्र के अपर महानिदेशक (अभियांत्रकी) रतन घोष दस्तीदार, क्षेत्रीय प्रबंधक एसएमटी आलम, आकाशवाणी रांची के निदेशक दुर्गाचरण हेंब्रम, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, सीएस डॉ दिवाकर कामत, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज सहित आकशवाणी के स्थानीय पदाधिकारी व कलाकार मौजूद थे. समारोह की शुरुआत आकाशावाणी के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएमटी आलम ने तथा मंच का संचालन बीएस वाजपेयी ने किया.
आकाशवाणी अब आम लोगों तक: दस्तीदार
आकाशवाणी पूर्वी क्षेत्र के अपर महानिदेशक (अभियांत्रिकी) रतन घोष दस्तीदार ने कहा : झारखंड में आकाशवाणी को सुलभ तरीके से पहुंचाने की पहल शुरू हो चुकी है. देवघर के अलावा दुमका, गुमला, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह व बोकारो में एक माह के अंदर ट्रांसमीटर शुरू कर दिया जायेगा. जल्द ही धनबाद में 10 किलो वाट का उच्चस्तरीय ट्रांसमीटर लगाया जायेगा.