सदस्यों का कहना है कि पिछले दिनों जिला परिषद की बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया था कि अनटायड फंड के लिए जिला परिषद के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र से दो-दो जनोपयोगी योजनाओं की सूची शीघ्र समर्पित करें. लेकिन जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा मनमाने ढंग से चहेते जिप सदस्य के प्रक्षेत्र का ही योजना लेकर सूचीबद्ध कर समर्पित कर दिया गया. इस विषय पर सभी सदस्यों से कोई चर्चा तक नहीं की गयी. अध्यक्षा से इस संदर्भ में वार्ता किये जाने पर उनके द्वारा स्पष्ट कहा गया कि जिनकी योजनाओं की सूची लेना था, उसे ले लिया व समर्पित भी कर दिया.
जबकि सभी प्रक्षेत्रों से योजना का चयन करना था. 12 सदस्यों ने डीसी से आग्रह करते हुए कहा है कि अनटायड फंड की जन उपयोग योजनाओं की सूची सभी सदस्यों के प्रक्षेत्र से ली जाये. जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा समर्पित सूची में उनके प्रक्षेत्र की योजनाएं नहीं है.
इसमें सुधार करते हुए सभी प्रक्षेत्र से अनटायड फंड की योजनाएं शामिल किया जाये, ताकि सभी क्षेत्रों में योजना क्रियान्वयन हो सके. ज्ञापन सौंपने वालों में जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी, अनिमा सोरेन, कविता चौधरी, निशा कुमारी, अनिता हांसदा, नूतन सिंह, आनंद मसीह मुरमू, मनोज राय, शाहिना प्रवीण, इमरान अंसारी, दिनेश्वर किस्कु व आलमगीर अंसारी है. इस पर डीसी ने आश्वासन देते हुए कहा कि फिलहाल आप सभी सदस्य भी योजनाओं की सूची सौंप दें. इस मुद्दे को डीपीसी की बैठक में भी रखा जायेगा. विभाग का जो मापदंड होगा उस अनुसार निर्णय लिया जायेगा. इससे पहले विभाग से अनटायड फंड की योजना चयन की गाइडलाइन मंगवायी जायेगी व नियम के अनुसार काम होगा.