पानी समस्या दूर करने के लिए डोभा निर्माण पर बल दिया जा रहा है. यह पदाधिकारियों के ईमानदार पहल से ही सफल हो सकता है. जब तक पदाधिकारी सहयोग नहीं करेंगे, कोई भी कार्यक्रम समय पर पूरा नहीं हो सकता है. किसानों को समय पर बीज, खाद मिले. पदाधिकारियों को तत्परता से आगे आने की जरूरत है.
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जिप अध्यक्ष रीता देवी, डीडीसी मीना ठाकुर, कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती, एसबीआइ के एलडीएम, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राम कुमार, जिप सदस्य बलवीर राय, जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कू आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. डीडीसी ने कहा कि मशीन से भी डोभा बना सकते हैं. किनारे फेंकी गयी मिट्टी से ड्रेसिंग करें. जिधर से पानी आने का स्रोत है, उसमें ट्रेंच काट सकते हैं. उन्होंने कहा कि डोभा की स्वीकृति अभी भी की जा रही है. अभी से जुट जायें ताकि आनेवाले रवि फसल में पटवन में पानी की दिक्कत नहीं हो. भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन समय पर रिपोर्ट जमा करें. कृषि पदाधिकारी ने डोभा निर्माण पर जोर दिया. इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी रोशन कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा डा रमेश कुमार, केबीके सुजानी के पीके सहित बीटीएम, जनसेवक आदि मौजूद थे.