13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति सहित पांच नामजद पर प्राथमिकी

देवघर: कुंडा थानांतर्गत करनीबाग इलाके से बरामद यूनियन बैंक कर्मी कुणाल चौधरी की पत्नी कुमारी आभा उर्फ पम्मी (24) की मौत मामले में मृतका के पिता सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास गांव निवासी बिंदेश्वरी राय के आवेदन पर दामाद कुणाल कुमार चौधरी सहित पांच नामजद के खिलाफ कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज […]

देवघर: कुंडा थानांतर्गत करनीबाग इलाके से बरामद यूनियन बैंक कर्मी कुणाल चौधरी की पत्नी कुमारी आभा उर्फ पम्मी (24) की मौत मामले में मृतका के पिता सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास गांव निवासी बिंदेश्वरी राय के आवेदन पर दामाद कुणाल कुमार चौधरी सहित पांच नामजद के खिलाफ कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज मामले में कुणाल की मां बेली चौधरी, भाई कमलेश चौधरी, फुआ प्रतिमा शर्मा व फूफा विनोद शर्मा को भी नामजद आराेपित बनाया गया है.
जिक्र है कि पम्मी की शादी 24 अप्रैल 2012 को कुणाल के साथ हुई थी. आरोपितों पर पम्मी को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित कर परेशान करने व हत्या कर शव को फंदे पर लटका कर आत्महत्या के रुप दिये जाने के प्रयास का आरोप लगाया गया है. यह भी जिक्र है कि घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइडल नोट बरामद किया था. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 53/16 भादवि की धारा 304बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के तीन सदस्यीय डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड ने किया. बोर्ड में सदर अस्पताल के डीएस डॉ सीके शाही सहित डॉ शत्रुघ्न सिंह व डॉ प्रभात रंजन शामिल थे. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर करने से इनकार करते हुए कहा कि रिपोर्ट निर्धारित अवधि में थाने को भेज दिया जायेगा. फिलहाल कुछ भी बताने लायक बात नहीं है. हालांकि मृतका के मायके वाले सहित परिजन व रिश्तेदार काफी आक्रोश में दिखे. कई बार तो मृतका के ससुराल के संबंधियों के साथ पोस्टमार्टम हाउस के समीप हाथापाई की नौबत आ चुकी थी. उक्त विस्फोटक हालत देख किसी ने इसकी सूचना एसपी समेत कुंडा व नगर पुलिस को दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस के समीप सुरक्षा बढ़ा दी गयी.
पुलिस अभिरक्षा में पत्नी का अंतिम संस्कार किया
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतका का शव उसके ससुराल वालों के रिश्तेदार से रिसीव कराया. मृतका के शव को कुणाल के मामा ने रिसीव किया. इसके बाद वे लोग अंतिम संस्कार करने श्मसान पहुंचे.

पम्मी के ससुराल पक्ष के आग्रह पर कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो व एएसआइ जेपी पांडेय पुलिस अभिरक्षा में कुणाल को श्मसान ले गया. पत्नी का अग्नि संस्कार करने के बाद पुन: पुलिस कुणाल को कुंडा थाना ले आयी. समाचार लिखे जाने तक कुंडा पुलिस उसे हिरासत में लेकर रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें