डीसी ने कहा कि टीम बनाकर सफाई कार्य किया जायेगा. साथ ही आवश्यकतानुसार एनजीओ प्रतिनिधियों से कांवरियों की सेवा के लिए पेयजल समेत अन्य कार्य लिये जायेंगे. बेहतर कार्य करने वाले एनजीओ को पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में कई एनजीओ प्रतिनिधियों ने सुझाव भी दिये. बैठक में एसी भगवान झा, सीइओ अवधेश कुमार, सीएस डाॅ शिवचंद्र झा व डीपीआरओ बीके झा आदि थे.
Advertisement
बैठक: डीसी ने एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कहा श्रावणी मेला में सहयोग करें एनजीओ
देवघर: श्रावणी मेला में साफ-सफाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल ने एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला को स्वच्छ मेला के रुप में संचालित किया जायेगा. साफ-सफाई पर पूरा फोकस रहेगा. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से लेकर संपूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई […]
देवघर: श्रावणी मेला में साफ-सफाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल ने एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला को स्वच्छ मेला के रुप में संचालित किया जायेगा. साफ-सफाई पर पूरा फोकस रहेगा. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से लेकर संपूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर जोर दिया जायेगा.
डीसी ने बैठक में शामिल एनजीओ प्रतिनिधियों से श्रावणी मेले में साफ-सफाई में सहयोग करने की अपील की. वैसे सफाई व्यवस्था में नगर निगम व पीएचइडी का अलग से कार्य रहेगा. लेकिन एनजीओ प्रतिनिधियों को कांवरिया पथ, रुट लाइनिंग, मंदिर, शिवगंगा व पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई के कार्य में जुटना होगा. इस पर कई एनजीओ ने बैठक के दौरान ही नि:शुल्क सेवा देने पर सहमति जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement