Advertisement
झारखंड में छह माह में एक लाख 30 हजार बहाली
गोड्डा : गोड्डा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के पक्ष में वोट मांगने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को गोड्डा में चार सभाएं की. बसंतराय प्रखंड के महेशपुर, पथरगामा प्रखंड के परसपानी व गोड्डा प्रखंड के सरौनीबाजार व अमलो को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार छह […]
गोड्डा : गोड्डा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के पक्ष में वोट मांगने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को गोड्डा में चार सभाएं की. बसंतराय प्रखंड के महेशपुर, पथरगामा प्रखंड के परसपानी व गोड्डा प्रखंड के सरौनीबाजार व अमलो को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार छह में नौजवानों को नौकरी देने का काम करेगी. छह माह एक लाख 30 हजार बहाली होगी. गोड्डा में 18-40 वर्ष के एक लाख 40 हजार नौजवान हैं. उनके लिए सुनहरा अवसर होगा. राज्य के लोगों के बिजली की समस्या के समाधान के लिये प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है.
भ्रष्टाचार व बिचौलियागिरी नहीं चलेगी : श्री दास ने कहा कि राज्य में गुंडागर्दी करनेवाले राजनीतिज्ञों की नहीं चलेगी. राज्य में रघुवर दास की सरकार रहेगी और ऐसे तत्वों को बाहर करने का काम करेंगे. राज्य में जो नया गंठबंधन हुआ है, उसकी मुराद कुछ ही दिनों की है. बिचौलिया व भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर नहीं चलेगा. जून माह में सभी पंचायत सचिवालयों में काम काज चलेगा. ताकि जनता आॅफिस का चक्कर काटने से बचे रहें.
पशुपालन गांव की लाइफ लाइन
श्री दास ने कहा कि राज्य की गरीब महिलाओं के आर्थिक विकास के लिये दो गाय 90 प्रतिशत अनुदान में दिया जायेगा. पशुपालन गांव की लाइफ लाइन हैं. सरकार किसानों के प्रति समर्पित है. गरीब का बेटा होने के नाते गरीबों का दर्द पता है. सरकार महिलाओं के प्रति काफी गंभीर है. गांव में प्रबंधन की व्यवस्था पर बल देते हुए श्री दास ने कहा बरसात के पानी पर रोक के लिये चेक डैम, डोभा, बांध आदि का निर्माण किया जा रहा है. संताल परगना में सभी पार्टियों ने लूटने का काम किया है. कहा कि 60 साल देश में राज करनेवाले जवाब दे कि विकास क्यों नहीं हुआ, भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से सभी परेशान हैं. देश की चिंता किसी भी पार्टी व नेताओं को नहीं है.
अन्य दलों के पास न दिशा है, न ही दशा : रवींद्र
प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि राज्य के अन्य दलों के पास न तो दिशा है और न ही नीति है. राज्य की जनता को बदनाम करने की साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है. मंत्री नीरा यादव ने कहा : जात-पात से ऊपर उठकर वोट डाले भाजपा को जितायें. विधायक अनंत ओझा तथा नारायण दास ने भी अपनी बातों को रखा. मंच संचालन जिला चुनाव समन्वयक राजेश झा ने किया. मंच पर जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, प्रमोद झा, प्रदीप शर्मा, नजीर भसानी मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement