12 डिग्री तक लुढ़का पारा, रिमझिम बारिश से जन-जीवन प्रभावित
देवघर : शनिवार को ठंड व रिमझिम बारिश ने जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शाम तक का तापमान न्यूनतम 12 डिग्री दर्ज किया गया.
सर्द मौसम व हल्की बारिश से जहां लोगों को ऑफिस व दिनचर्या में बाधा पहुंची, वहीं स्कूली बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ा. दोपहर तक बारिश की फुहारों में बच्चों को भींगते हुए स्कूल से घर लौटना पड़ा. ठंड को देखते हुए स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल के समय में भी फेरबदल नहीं किया गया है. इधर प्रशासन ने भी ठंड पर स्कूल बंद रखने पर कोई निर्णय नहीं लिया है.
इससे खासकर छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है. बारिश ने जन-जीवन को पूरी तरह से प्रभावित है. इसका असर बाजार पर भी पड़ है. जबकि रोज काम कर घर चलाने वाले मजदूरों के लिए ठंड के साथ बारिश बाधा बनकर आयी.
फसलों को बारिश से फायदा, कोहरे से नुकसान् शनिवार को हुई बारिश से फसलों को फायदा होगा. केभीके सुजानी के कृषि वैज्ञानिक परिमल कुमार के अनुसार बारिश से गेहूं, चना, सरसों व अरहर के अलावा सब्जी में आलू, गोभी, टमाटर व बैंगन आदि को फायदा होगा. लेकिन इस बीच कोहरे ने अपना चादर फैलाना शुरू किया तो कई फसलों को नुकसान भी होगा. इसमें सर्वाधिक आलू की खेती प्रभावित होगी. जबकि सरसों व सब्जी को भी नुकसान होगा. गोपीडीह के किसान दशरथ कापरी कहते हैं कि किसानों को हजारों का नुकसान हो गया है.