विभागीय सचिव के पत्र के आलाेक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के नाम पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिया है. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर के ज्ञापांक 550 दिनांक 15.05.15 के आलोक में कहा है कि श्रावणी मेले में प्रशासनिक स्तर पर आरमित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर, आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय देवघर, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर एवं उच्च विद्यालय जसीडीह का अधिग्रहण किया जाता है. इसलिए ग्रीष्मावकाश में चिह्नित विद्यालय में पठन-पाठन संचालित होगा. ग्रीष्मावकाश का समतुल्य अवकाश श्रावणी मेले में दिया जायेगा.
Advertisement
चार हाइस्कूलों में नहीं होगी गरमी की छुट्टी
देवघर : जिले के सभी हाइस्कूलों एवं प्लस टू स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक हो रहा है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव ने ग्रीष्मावकाश की छुट्टी को संशोधित करते हुए आठ मई से छुट्टी का आदेश दिया है. […]
देवघर : जिले के सभी हाइस्कूलों एवं प्लस टू स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक हो रहा है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव ने ग्रीष्मावकाश की छुट्टी को संशोधित करते हुए आठ मई से छुट्टी का आदेश दिया है. लेकिन, आरमित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर, आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय देवघर, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर एवं उच्च विद्यालय जसीडीह में पठन-पाठन यथावत होगा.
विभागीय सचिव के निर्देशानुसार विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी को चिह्नित विद्यालय में प्रभावी कराने के लिए सोमवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला. शिक्षक प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि प्रचंड गरमी एवं बच्चों की परेशानी को देखते हुए गरमी की छुट्टी को विभागीय पत्र के आलोक में ही लागू किया जाये. इधर, छात्रों ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सामूहिक रूप से आवेदन देकर गरमी की छुट्टी की मांग की है.
श्रावणी मेले में चिह्नित सरकारी हाइस्कूलों को अधिग्रहण किया जाता है. इस लिहाज से गरमी की छुट्टी में पठन-पाठन संचालित कराने का निर्देश पूर्व से है. शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीष्मावकाश का अनुरोध किया है. छात्रों के हित को देखते हुए विचार विमर्श किया जायेगा.
– उदय नारायण शर्मा, डीइओ, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement