Advertisement
एसडीपीओ पहुंचे घटनास्थल, लिया जायजा
घटनास्थल के पास से एक तौलिया भी बरामद जसीडीह : थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव स्थित अजय नदी जलापूर्ति पंप के समीप से जसीडीह पुलिस ने एक युवती का अधजला शव बरामद किया है. युवती की उम्र करीब 20 वर्ष है तथा उसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए […]
घटनास्थल के पास से एक तौलिया भी बरामद
जसीडीह : थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव स्थित अजय नदी जलापूर्ति पंप के समीप से जसीडीह पुलिस ने एक युवती का अधजला शव बरामद किया है. युवती की उम्र करीब 20 वर्ष है तथा उसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवती की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाने की कोशिश की गयी है.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण अहले सुबह शौच के लिए नदी की ओर जा रहे थे. इसकी क्रम में नदी किनारे झाड़ी के समीप एक लाश को जलते हुए देखा, लेकिन वहां कोई नहीं था. ग्रामीणों को शक हुआ.
इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक पांडेय, जसीडीह अंचल के इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, एसआइ बीएन पांडेय, एएसआइ पातेलल मुर्मू दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया तथा शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरिक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक तौलिया भी बरामद किया है. घटना के संबंध में एसडीपीओ दीपक पांडेय ने बताया कि युवती की हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गयी तथा साक्ष्य छुपाने के नियत से उसे यहां लाकर फेंका गया है. साथ ही उसे किसी ज्वलनशील पदार्थ डाल कर जलाने का प्रयास किया गया है.
उन्होंने बताया कि शव आधे से अधिक जल जाने के कारण युवती की पहचान नहीं की जा सकी है. एसडीपीओ ने बताया कि आसपास के थाने से पता किया जा रहा है कि किसी थाना में गुमशुदगी की या किसी प्रकार का मामला दर्ज कराया गया है. घटना को लेकर पुलिस ने चौकीदार राजू मिर्धा के बयान पर थाना कांड संख्या 87/16 धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement