देवघर : शुक्रवार की शाम तक विद्युत विभाग ने जले हुए 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर की जगह पांच एमवीए के नये ट्रांसफार्मर को इंस्टॉल करने का काम पूरा कर लिया है. इसके बाद ट्रांसफार्मर की नो-लोड पर चार्जिंग शुरू कर दी गयी है. इसमें रातभर का समय लगेगा. विभागीय जानकारी के अनुसार, ट्रांसफाॅर्मर पूरी तरह से चार्ज हो जाने के बाद शनिवार की दोपहर से लोड देकर वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. फिलहाल शहरी क्षेत्र के एक नंबर व दो नंबर फीडर के क्षेत्र में विद्युत क्राइसिस है.
दो नंबर फीडर के लोड को बैद्यनाथपुर फीडर से जोड़ा गया है, जबकि पांच एमवीए के नये ट्रांसफार्मर से एक नंबर फीडर में लाइन चालू किया जायेगा. इससे डढ़वा से टावर चौक के बीच विद्युत आपूर्ति बहाल होने से उपभोक्ताअों को राहत मिल सकेगी.
10 दिनों के अंदर देवघर पहुंचेगा 10 एमवीए का दो नया ट्रांसफर्मर
सरकार की पहल पर जेवीएनएल ने यूपी के गाजियाबाद से 10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर की खरीदारी कर ली है. सूत्रों की मानें तो दोनों ही ट्रांसफार्मर देवघर के लिए रवाना भी हो चुका है, जिसे यहां पहुंचने में तकरीबन 10 दिनों का समय लग सकता है. इसके बाद देवघर स्थित डाबरग्राम में इंस्टालेशन का काम शुरू किया जायेगा.