इससे स्थानीय लोगों को तो परेशानी हो ही रही है, वहीं उस होकर गुजरने वाले लोगों को भी नाक में रुमाल रखना पड़ रहा है. बावजूद उक्त लाश को डिस्पोजल कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस में से कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है. घनी आबादी में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में एक साथ तीन लाशें सड़ रही है और पुलिस डिस्पोजल कराने के बजाय पत्राचार करने में जुटी है.
Advertisement
सड़ रही है लाशें, चल रहा है पत्राचार
देवघर: पोस्टमार्टम हाउस में मधुपुर के अज्ञात महिला की लाश डेढ़ माह से सड़ रहा है. इस शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ कि फिर मधुपुर थाने की पुलिस ने दो अज्ञात लाश 72 घंटे तक के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है. इन दोनों में से एक लाश के रखे 72 घंटे बीत चुके […]
देवघर: पोस्टमार्टम हाउस में मधुपुर के अज्ञात महिला की लाश डेढ़ माह से सड़ रहा है. इस शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ कि फिर मधुपुर थाने की पुलिस ने दो अज्ञात लाश 72 घंटे तक के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है. इन दोनों में से एक लाश के रखे 72 घंटे बीत चुके हैं. ऐसे में पोस्टमार्टम हाउस समेत आसपास दुर्गंध फैल रहा है.
जानकारी हो कि डेढ़ माह से पोस्टमार्टम हाउस में सड़ रही महिला की लाश अब कंकाल के रुप में आ चुका है. साथ ही मधुपुर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस में अन्य दो लाशें रखी हैं, वह भी इस गर्मी में सड़ चुका है. ऐसे में मधुपुर पुलिस तो उक्त लाशों के डिस्पोजल करने की छोड़ पत्राचार में जुटी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले में चुप्पी साधे है. ऐसे में घनी आबादी क्षेत्र में स्थित पोस्टमार्टम हाउस से लोग तो पहले से परेशान हैं. बावजूद यह मामला मानवाधिकार नियमों का भी खुला उल्लंघन है. डेढ़ माह से महिला की लाश पड़े होने की खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. बावजूद स्वास्थ्य विभाग व पुलिस एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ने में लगे हैं.
डेढ़ महीने तक लाश का डिस्पोजल नहीं होना मानवाधिकार का उल्लंघन है. 72 घंटे बीतने के बाद मधुपुर पुलिस को अज्ञात लाश वहां की नगरपालिका के हवाले करना था. तब अगर लाश डिस्पोजल नहीं होता तो नगरपालिका की जिम्मेवारी होती. इस पूरे प्रकरण में मधुपुर पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होता है.
प्रणय कुमार सिन्हा, महासचिव जिला अधिवक्ता संघ देवघर
लाश का डिस्पोजल कराना पुलिस का काम नहीं है. जिम्मेवार एजेंसी को डिस्पोजल करा देना चाहिये. फिर भी अगर डेढ़ महीने से लाश पड़ी है तो देखते हैं.
-ए विजयालक्ष्मी, एसपी देवघर
सूचना नहीं है. अगर डेढ़ माह से लाश पड़ी है तो मसला गंभीर है. देखते हैं, सुबह डिस्पोजल कराने की प्रक्रिया करायेंगे.
-डॉ एससी झा, सिविल सर्जन देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement