देवघर: पारिवारिक विवाद में बुधवार की शाम पहली पत्नी के भाई ने प्रेम मंडल नामक एक व्यक्ति को बैजनाथपुर चौक के समीप गोली मार दी. गोली उसके दाहिनी आंख में लगी है. इस कारण उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. घटना के संबंध में अस्पताल पहुंचे नगर पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद का है.
जख्मी प्रेम मंडल की पहली शादी सिंहो में ही हुई थी. शादी के कुछ वर्षो बाद ही उसकी पहली पत्नी की मौत हो गयी थी. इसको लेकर ससुराल वालों के साथ विवाद हो गया था. बाद में ससुराल वालों ने प्रेम पर कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. कानूनी प्रक्रिया के बाद प्रेम बाहर निकला. उसके बाद उसने दूसरी शादी की. वहीं घटना के संबंध में घायल प्रेम ने बताया कि शाम तकरीबन 6.30 बजे से सात बजे के बीच वह अपने घर से बाहर निकल टहलते हुए बैजनाथपुर की ओर जा रहा था. घर के समीप ही पहले से घात लगाकर बैठे उसके पहले पक्ष के साले भुवनेश्वर मंडल व वासुदेव मंडल मोटरसाइकिल पर सवार थे. कुछ दूर आगे बढ़ते ही भुवनेश्वर मंडल ने उस पर गोली चलायी. गोली उसके दाहिने आंख के समीप लगी है. पेशे से वह ठेकेदारी करता है.
वर्तमान में रामपुर में रह रहा था
प्रेम मंडल (42) पिता स्व लखन मंडल मधुपुर थाना क्षेत्रंतर्गत रामचंद्रपुर गांव के सिंहो का रहने वाला है. वर्तमान में वह मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इस बीच आज शाम लगभग जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद घायल का हाल जानने अस्पताल पहुंचे एसपी प्रभात कुमार ने परिजनों की बातें सुनने के बाद 2,000 रुपये की आर्थिक मदद की.
अभी तक जो बातें सामने आयी है. उसे देखते हुए यह पारिवारिक विवाद का मामला लगता है. गोली मारने का आरोप पहली पत्नी के भाई पर लग रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
एसपी प्रभात कुमार